maruti suzuki ignis vs tata punch e0a495e0a58ce0a4a8 e0a4b8e0a580 e0a4aee0a4bfe0a4a8e0a580 suv e0a4b9e0a588 e0a4ace0a587e0a4b8e0a58de0a49f e0a4a6
maruti suzuki ignis vs tata punch e0a495e0a58ce0a4a8 e0a4b8e0a580 e0a4aee0a4bfe0a4a8e0a580 suv e0a4b9e0a588 e0a4ace0a587e0a4b8e0a58de0a49f e0a4a6 1

Maruti Suzuki Ignis Vs Tata Punch: भारत में तेजी से बढ़ती  SUVs की लोकप्रियता के बीच मारुति सुजुकी इग्निस और टाटा पंच जैसी मिनी एसयूवी की बिक्री भी काफी बढ़ रही है. इसकी वजह इसका एसयूवी जैसा डिजाइन और किफायती होना है. दोनों कारों में काफी अच्छे फीचर्स मिलते हैं.

अगर आप भी एक मिनी एसयूवी खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आइए यहां टाटा पंच और मारुति इग्निस की तुलना करें. देखते हैं कि आपके लिए कौन सी कार बेस्ट रहेगी.

ये भी पढ़ें- सस्ते के चक्कर में नहीं करें कार के सेफ्टी फीचर्स से समझौता, ये 10 चीजें हैं बेहद जरूरी

डिजाइन
इग्निस में बड़े हेडलाइट्स और चंकी ग्रिल के साथ एक चौकोर फ्रंट मिलता है. इग्निस में पीछे की तरफ एक बड़ी सी-पिलर और स्क्वैरिश टेल लैंप्स देखने को मिलते हैं. इग्निस एक एसयूवी की तुलना में ज्यादा लंबी हैचबैक है और मारुति सुजुकी इसे अर्बन एसयूवी कहती है. वहीं, अगर पंच की बात करें तो इसका डिजाइन कुछ हद तक नेक्सन, हैरियर और सफारी से मिलता है. हालांकि, दोनों कारों को डिजाइन काफी अट्रैक्टिव है.

साइज
इग्निस की लंबाई 3700 मिमी, चौड़ाई 1690 मिमी, ऊंचाई 1595 मिमी,  व्हील बेस 2435 मिमी, कर्ब वेट 825 किग्रा और  ग्राउंड क्लीयरेंस 180 मिमी है. वहीं अगर पंच की बात की जाए तो इसकी लंबाई 3827 मिमी, चौड़ाई 1742 मिमी, ऊंचाई 1615 मिमी, व्हील बेस 2445 मिमी और ग्राउंड क्लीयरेंस 187 मिमी है. साइज के मामले पंच थोड़ी आगे है. हालांकि, दोनों कारों 5 पर्सन सिटिंग कैपेसिटी के साथ आती है.

READ More...  Indian Railways: राजस्‍व बढ़ाने की द‍िशा में NWR ने उठाया बड़ा कदम, इस स्‍टेशन पर व्‍यापार‍ियों को म‍िलेगी पार्सल लोड‍िंग की सुव‍िधा

इंटीरियर और फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो दोनों कारों में एयर कंडीशनिंग, फ्रंट और रियर पावर विंडो, कीलेस एंट्री, स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल और अन्य बेसिक कम्फर्ट फीचर्स मिलते हैं. इग्निस और पंच में नेविगेशन और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 7.0 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है. दोनों के बीच कुछ प्रमुख अंतर यह हैं कि पंच में 6 स्पीकर हरमन साउंड सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, कनेक्टेड कार टेक, एक टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एक कूल्ड ग्लोव बॉक्स मिलता है, वहीं इग्निस में भी 6 स्पीकर हैं, लेकिन हरमन साउंड सिस्टम पर ऑडियो क्वालिटी बेहतर है.

ये भी पढ़ें- देश में लॉन्च हुआ नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, सिंगल चार्ज में मिलेगी 132 Km की रेंज, देखें कीमत?

इंजन
दोनों कारों में केवल पेट्रोल इंजन मिलता है. मारुति सुजुकी इग्निस को स्विफ्ट और डिजायर में देखा गया 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 5-स्पीड मैनुअल या एएमटी गियरबॉक्स से जुड़ा होता है. वहीं, टाटा पंच को फिर से 1.2-लीटर नैचुरली-एस्पिरेटेड इंजन के साथ पेश किया गया है, जो मैनुअल या एएमटी गियरबॉक्स से जुड़ा है.

कीमत
मारुति सुजुकी इग्निस की कीमत 5.35 लाख रुपये से शुरू होती है और 7.72 लाख रुपये एक्स-शोरूम तक जाती है, जबकि टाटा पंच की कीमत 5.82 लाख रुपये से शुरू होती है और 9.48 लाख रुपये एक्स-शोरूम तक जाती है. हालांकि, दोनों के शुरुआती मॉडलों की कीमत में ज्यादा फर्क नहीं है, लेकिन पंच के टॉप मॉडल के लिए आपको ज्यादा रुपये खर्च करने होंगे. मारुति सुजुकी इग्निस इस सेगमेंट में सबसे सेफ दांव है, क्योंकि मारुति भारत में सबसे अच्छी सर्विस देने वाला एक प्रसिद्ध ब्रांड है. टाटा पंच बाजार में नया है, लेकिन इसकी बिक्री को देखते हुए यह ऑप्शन भी खराब नहीं है.

READ More...  ITR Update : समय बीतने के बाद भी नहीं मिला रिफंड तो कहां करें शिकायत, कैसे आयकर विभाग से वापस पाएं अपना पैसा?

Tags: Auto News, Autofocus, Maruti Suzuki, Tata Motors

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)