
हाइलाइट्स
सिंह राशिवालों के लिए यह महीना कई मामलों में बहुत महत्वपूर्ण रहने वाला है.
कन्या राशिवाले अपने बिजनेस को प्रॉफिटेबल बनाने में कामयाब होंगे.
Masik Rashifal August 2022: अंग्रेजी कैलेंडर का आठवां माह अगस्त 01 तारीख सोमवार से प्रारंभ हो रहा है. अगस्त माह में ग्रहों की स्थितियों में बदलाव होंगे, जिसका प्रभाव सभी 12 राशियों के जातकों पर होगा. कुछ राशि के जातकों की लाइफ में सफलताएं, यश, कीर्ति आदि मिलेंगी तो कुछ राशिवालों के जीवन में चुनौतियां मिलेंगी. आइए जानते हैं कर्क, सिंह और कन्या के मासिक राशिफल (Monthly Horoscope).
कर्क मासिक राशिफल
यह महीना आपके लिए सामान्य रहेगा. आप अच्छे भोजन का आनंद लेंगे और बोलचाल में प्रेम बढ़ेगा. आप एक-दूसरे को समझने की कोशिश करेंगे, जिससे प्रेम जीवन में समस्याओं का अंत होगा. हालांकि, विवाहितों का गृहस्थ जीवन तनावपूर्ण रहेगा. ग्रहों की स्थिति इशारा कर रही है कि अभी आपने इन बातों पर ध्यान नहीं दिया तो स्थिति हाथ से निकल सकती है, इसलिए थोड़ी सावधानी बरतें. नौकरीपेशा लोगों को कार्यस्थल पर थोड़ा ध्यान देना होगा और समय की पाबंदी को ध्यान में रखते हुए अपना काम करने की जरूरत होगी.
व्यापारियों को अपने काम में सफलता मिलेगी और कुछ दोस्तों के सहयोग से आप आगे बढ़ पाएंगे. विद्यार्थियों की बात करें तो अभी उन्हें पढ़ाई में और एकाग्रता की आवश्यकता पड़ेगी. अभी आप कुछ नए लोगों से मिलेंगे जो पढ़ाई में आपकी सोच पर प्रभाव डालेंगे. इससे आप पढ़ाई के प्रति समर्पित होकर अध्ययन करेंगे. स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो अभी आपकी सेहत में उतार-चढ़ाव आता रहेगा. ऐसे में आपको अपनी सेहत का खास ख्याल रखना होगा. खान-पान पर ध्यान दें और एक्सरसाइज करते रहें. यात्रा करने के लिए महीने का पहला और तीसरा सप्ताह अच्छा रहेगा.
सिंह मासिक राशिफल
यह महीना आपके लिए कई मामलों में बहुत महत्वपूर्ण रहने वाला है. विवाहितों का गृहस्थ जीवन सामान्य रहेगा. पहले से अगर कोई समस्या चली आ रही है तो इस समय उसका निपटारा हो सकता है. प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के जीवन में खुशी आएगी. आपके रिश्ते में रोमांस और अपनापन के साथ ही एक दूसरे के प्रति आकर्षण बढ़ेगा. अपनी तेज बुद्धि के कारण हर जगह आपको सफलता हासिल होगी और आप नई नई योजना बनाकर काम करना पसंद करेंगे. आपकी यह प्लानिंग आपके बहुत काम आएगी. इस महीने आपको विदेश जाने में सफलता मिल सकती है. नौकरीपेशा लोगों के लिए यह महीना काफी अच्छा रहेगा. आपकी आय भी बढ़ेगी और आप अपने बॉस के विश्वासपात्र बनेंगे. काम में भी सफलता मिलेगी.
यदि आप व्यापारी हैं तो इस माह आपको ध्यान से चलने की जरूरत है. हालांकि कोई खास परेशानी नहीं होगी और काम तेजी से बढ़ेगा. दूरदराज के क्षेत्रों से भी आपके काम में तेजी आएगी लेकिन किसी कानूनी पचड़े में फंसने के योग बन रहे हैं, इसलिए थोड़ी सावधानी बरतने की जरूरत है. अभी आपकी आय तेजी से बढ़ेगी. हल्के-फुल्के खर्चे भी बने रहेंगे. विद्यार्थियों की बात करें तो उन्हें पढ़ाई में कुछ नया सीखने का मौका मिलेगा. आप अपनी पढ़ाई को एंजॉय करेंगे. इससे कोई उपलब्धि भी हासिल हो सकेगी. स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो अभी आपको किसी बड़ी बीमारी की संभावना नहीं दिखती. हालांकि पेट संबंधी कोई समस्या हो सकती है. ऐसे में आपको खान-पान पर ध्यान देने की जरूरत है. यात्रा करने के उद्देश्य से महीने का पहला और चौथा सप्ताह उत्तम रहेगा.
कन्या मासिक राशिफल
आपके लिए यह महीना काफी अच्छा रहेगा. वैसे प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के जीवन में अभी उतार-चढ़ाव बना रहेगा. यदि आपका ब्रेकअप हुआ था तो अभी आपका प्रिय वापस लौट कर आ सकता है. विवाहितों का गृहस्थ जीवन काफी अच्छा रहेगा. आप अपनी फैमिली लाइफ को एंजॉय करेंगे और जीवनसाथी के साथ किसी लंबी यात्रा पर जाने की प्लानिंग करेंगे. इससे आप एक-दूसरे के और करीब आएंगे. व्यापारियों के लिए भी यह सप्ताह अच्छा रहेगा. आपके काम में तेजी आएगी. अपनी कार्यकुशलता से अपने व्यापार को प्रॉफिटेबल बनाने में कामयाब होंगे. नौकरीपेशा लोगों को अपने काम में मजा आएगा. भाग्य की प्रबलता से नौकरी में अच्छे नतीजे सामने आएंगे. आपको प्रमोशन भी मिल सकता है.
आपको अभी कुछ लाभ भी मिल सकता है, लेकिन खर्चों में भी बढ़ोत्तरी होगी. विद्यार्थियों की बात करें तो अभी उनकी पढ़ाई में कुछ रुकावटें आएंगी. आपका मन पढ़ाई से हट सकता है, इसलिए खूब मेहनत करें और शेड्यूल बनाकर उसके मुताबिक आगे बढ़ें. स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो अभी आपको अपनी सेहत का ध्यान रखने की जरूरत है. आप बीमार पड़ सकते हैं. खांसी, जुकाम या बुखार परेशानी का कारण बन सकता है. बदलते मौसम में अपना ध्यान रखें. भोजन पर नियंत्रण रखें. किसी दुर्घटना के प्रति भी सतर्क रहें. यात्रा करने के उद्देश्य से महीने का पहला और तीसरा सप्ताह अच्छा रहेगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : July 31, 2022, 18:10 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)