masik rashifal july 2022 e0a4b5e0a4bfe0a4a6e0a587e0a4b6 e0a4afe0a4bee0a4a4e0a58de0a4b0e0a4be e0a494e0a4b0 e0a4b2e0a4b5 e0a4aee0a588e0a4b0
masik rashifal july 2022 e0a4b5e0a4bfe0a4a6e0a587e0a4b6 e0a4afe0a4bee0a4a4e0a58de0a4b0e0a4be e0a494e0a4b0 e0a4b2e0a4b5 e0a4aee0a588e0a4b0 1

Masik Rashifal July 2022: अंग्रेजी कैलेंडर का सातवां महीना जुलाई का प्रारंभ 01 तारीख शुक्रवार से शुरु हुआ है. इस माह में ग्रहों और नक्षत्रों में परिवर्तन होंगे, जिसका असर 12 राशियों पर पड़ेगा. इसकी वजह से आपके जीवन में सकारात्मक और नकारात्मक बदलाव देखने को मिल सकते हैं. आइए जानते हैं मेष, वृषभ और मिथुन के मासिक राशिफल (Monthly Horoscope).

मेष मासिक राशिफल
आपके लिए यह महीना काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है. विवाहितों का गृहस्थ जीवन सामान्य रहेगा. आप अपने रिश्ते को संभालने की हर संभव कोशिश करेंगे. यदि आप किसी से प्रेम करते हैं तो इस समय आपको अपने प्रिय को साथ लेकर किसी यात्रा पर जाने का मौका मिलेगा. एक दूसरे को और भी अच्छी तरीके से समझ पाएंगे और भविष्य का निर्णय ले पाएंगे. नौकरीपेशा लोगों के लिए यह महीना अच्छा रहेगा. आप काम के सिलसिले में काफी यात्राएं भी करेंगे. आपके लिए यह समय अच्छा रहने वाला है. आपका बॉस भी आपसे काफी इंप्रेस होगा. विरोधियों पर आप भारी पड़ेंगे. आपको सरकार से भी कोई लाभ मिल सकता है.

यदि आप व्यापार करते हैं तो इस महीने कोई बड़ा निवेश न करें, थोड़े समय प्रतीक्षा करें. जोश में आकर कोई बड़ा कदम ना उठाएं, अन्यथा परेशानी हो सकती है. अभी आपकी सेहत खराब रह सकती है. ऐसे में आपको अपनी शारीरिक क्षमता का ध्यान में रखते हुए ही कोई काम हाथ में लेना चाहिए. आपकी इनकम अच्छी रहेगी. हालांकि, हल्के-फुल्के खर्चे भी बने रहेंगे.

विद्यार्थियों की बात करें तो अभी उन्हें पढ़ाई में कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो आपकी सेहत में सुधार जरूर होगा और पुरानी समस्याओं से भी मुक्ति मिलेगी. हालांकि, आप कुछ नई चिंताओं से ग्रसित होंगे. ग्रहों की स्थिति इशारा करती है कि आप मानसिक तनाव के सागर में होंगे, जिससे बाहर निकलने के लिए आपको काफी मशक्कत करनी पड़ेगी. इस महीने का दूसरा और चौथा सप्ताह यात्रा के उद्देश्य से उत्तम रहेगा.

READ More...  गुस्से में गलत निर्णय लेते हैं V अक्षर के नाम वाले लोग, अपनी मर्जी से करते हैं शादी, ऐसा होता है करियर

वृषभ मासिक राशिफल
यह महीना आपके लिए अच्छे नतीजे लेकर आएगा. इस समय विवाहितों का गृहस्थ जीवन पूरी तरह पनपेगा. आपके रिश्ते में रोमांस होगा साथ ही एक दूसरे के प्रति समझदारी बढ़ेगी. नज़दीकियां भी बढ़ेंगी, जिससे प्रेम बढ़ेगा. नन्हा मेहमान आने के भी योग बन सकते हैं. प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के लिए यह महीना अच्छा रहेगा. आप अपने प्रिय को अपने दिल की बात बता कर शादी का प्रपोजल रख सकते हैं. आपके प्रेम विवाह के योग बनने शुरू हो गए हैं.

आपका पारिवारिक जीवन खुशनुमा रहेगा. आपके व्यक्तित्व में सुधार होगा और आप काफी खुशमिजाज रहेंगे. अंदर से आपको खुशी का एहसास होगा, जिससे हल्की-फुल्की चुनौतियों पर आप ध्यान भी नहीं देंगे. इससे आपके चारों ओर के लोग आपसे प्रभावित होंगे और आपके प्रति आकर्षित होंगे. नौकरीपेशा लोगों को काम में अपने अच्छे तौर-तरीकों और कार्यकुशलता का लाभ मिलेगा.

व्यापारियों के लिए भी यह सप्ताह कुछ ना कुछ अवश्य लेकर आएगा. विद्यार्थियों की बात करें तो अभी उन्हें पढ़ाई में आसानी होगी. कोई बड़ी दिक्कत उनके सामने नहीं आएगी. वे शेड्यूल बनाकर उसके मुताबिक आगे बढ़ सकेंगे. स्वास्थ्य की बात करें तो अभी आपको अपनी सेहत का ध्यान रखना होगा. छोटी-मोटी परेशानी हो तो उसके उपचार में किसी भी तरह की लापरवाही न बरतें. यात्रा करने के लिए महीने का पहला और तीसरा सप्ताह उत्तम रहेगा.

मिथुन मासिक राशिफल
यह महीना काफी अच्छी तरह व्यतीत होगा. विवाहितों का गृहस्थ जीवन अच्छा रहेगा. जीवनसाथी अपने ज्ञान का परिचय देकर आपको हतप्रभ कर देगा. प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के लिए यह महीना सामान्य रहेगा. आपका प्रिय आपके साथ अच्छा वक्त बिताएगा, लेकिन कई ऐसे मौके आएंगे जब वे चाह कर भी आपसे नहीं मिल पाएंगे. ऐसे में शांति और धैर्य से काम लेना होगा, तभी रिश्ता बेहतर बना रहेगा.

READ More...  इन 5 राशि के बच्चे होते हैं बेहद मासूम, नहीं दुखाते कभी किसी का दिल

अभी आप विदेश यात्रा पर जा सकते हैं और दूसरे राज्य या शहरों में रह रहे अपने रिश्तेदारों और परिवार के नजदीकी लोगों से मिलने का भी प्रोग्राम बन सकता है. आपकी आय में बढ़ोतरी होगी. सुख-सुविधाओं पर खर्च होंगे. नौकरीपेशा लोगों का काम तो काफी बेहतर रहेगा, लेकिन आपके बॉस से आपकी झड़प हो सकती है, इसलिए थोड़ी सावधानी बरतें.

व्यापारियों के लिए यह महीना अच्छा रहेगा. आप अपने बिजनेस को गति देने में सफल रहेंगे. विद्यार्थियों को अभी पढ़ाई में आ रही चुनौतियों को पीछे छोड़कर आगे बढ़ना होगा. स्वास्थ्य की बात करें तो अभी आपकी सेहत में काफी सुधार आएगा, इसलिए ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है. परेशानी दूर होने से आपको शांति का एहसास होगा. इस महीने का पहला और तीसरा सप्ताह यात्रा के लिए उत्तम रहेगा.

Tags: Astrology, Horoscope

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)