
Masik Rashifal June 2022: अंग्रेजी कैलेंडर का छठा माह जून 01 तारीख दिन बुधवार से शुरु हो रहा है. जून माह में ग्रहों और नक्षत्रों की स्थितियां बदलने वाली हैं. इसका सकारात्मक और नकारात्मक प्रभाव सभी 12 राशियों पर पड़ेगा. जून 2022 में तुला, वृश्चिक और धनु राशि के लोगों की लाइफ में विभिन्न तरह के बदलाव होंगे. आइए जानते हैं तुला, वृश्चिक और धनु के मासिक राशिफल (Monthly
Horoscope) के बारे में.
तुला मासिक राशिफल
यह महीना आपके लिए सामान्य तौर पर फलदायक रहने वाला है. विवाहितों का गृहस्थ जीवन काफी प्रेम और रोमांस के बीच चलेगा, जिससे आपको काफी खुशी का अनुभव होगा. प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के रिश्ते मजबूत बनेंगे साथ ही वे अपने रिश्ते को सत्य की कसौटी पर कसेंगे. आपको जमीन से संबंधित मामलों में लाभ होगा और आय में बढ़ोत्तरी होगी. खर्चों में थोड़ी कमी आएगी. विरोधियों पर आप भारी पड़ेंगे. आप काफी वैभवशाली जीवन जीने की कोशिश करेंगे. इसलिए दिखावे की तरफ आपका रूझान होगा. अच्छा यही होगा कि इससे दूर रहें. नौकरीपेशा लोगों को इस महीने नौकरी में कोई खास परेशानी नहीं होगी. परफॉर्मेंस की बदौलत उन्हें तारीफ हासिल होगी.
व्यापारियों को अपने काम का फायदा मिलेगा. आप कुछ ऐसे ऑफर भी दे सकते हैं, जिनसे आपका काम और तेज़ी से बढ़ेगा. विद्यार्थियों की बात करें तो अभी उन्हें पढ़ाई में मजा आएगा. आप अपनी पढ़ाई को काफी गंभीरता से लेंगे. इसके अच्छे नतीजे भी प्राप्त होंगे. स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो अभी आपकी सेहत में सुधार होगा. हालांकि कोई छोटी-मोटी भी समस्या हो तो, इलाज में लापरवाही न बरतें. यात्रा के लिए महीने का पहला और तीसरा सप्ताह अच्छा रहेगा.
वृश्चिक मासिक राशिफल
साल का छठा महीना जून वृश्चिक राशि के लोगों के लिए सामान्य रूप से फलदायक रहने वाला है. आपका प्रेम जीवन हल्की-फुल्की झड़प के बावजूद अच्छी तरह चलेगा. आप अपने रिश्ते में गंभीर बनेंगे और अपने रिश्ते को अच्छी तरह से निभाएंगे. विवाहितों का गृहस्थ जीवन भी अच्छा रहेगा. आपका जीवनसाथी अहं में आकर कुछ गलत बयानी कर सकता है, जो आपको अच्छा नहीं लगेगा. इसका असर आपके रिश्ते पर पड़
सकता है. अभी स्थान परिवर्तन के योग बनेंगे. आप अपना घर बदल सकते हैं. नौकरीपेशा लोग अपने काम में पदोन्नति प्राप्त कर काफी आगे बढ़ेंगे और आपका ट्रांसफर भी हो सकता है.
व्यापारी वर्ग के लिए यह महीना अच्छा रहेगा. कुछ नए लोगों से आपके संपर्क जुड़ेंगे और सरकार की ओर से भी कोई लाभ मिल सकता है. विद्यार्थियों की बात करें तो अभी पढ़ाई में उनका मन लगेगा. वे एकाग्रचित्त होकर अध्ययन पर ध्यान दे सकेंगे. अभी कोई उपलब्धि भी हासिल हो सकती है. पढ़ाई में दोस्तों की भी मदद मिल सकती है. स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो इस माह आपकी सेहत में सुधार आएगा. इससे आपकी खोई हुई स्फूर्ति लौट आएगी और आप बढ़-चढ़कर काम करना शुरू करेंगे. स्वास्थ्य पर ध्यान देंगे तो ज्यादा फायदे में रहेंगे. यात्रा करने के लिए इस महीने का दूसरा और तीसरा सप्ताह बेहतर रहेगा.
धनु मासिक राशिफल
यह महीना आपके लिए अच्छे नतीजे लेकर आएगा. आप इस महीने कोई बड़ी प्रॉपर्टी खरीद सकते हैं, जिसकी आपको लंबे समय से तलाश थी. आप अपना घर भी बना सकते हैं. इस कारण परिवार में खुशियां आएंगी. विवाहितों का गृहस्थ जीवन सामान्य रहेगा. जीवनसाथी कुछ बातों को लेकर आपसे विचार-विमर्श भी करेगा और आपको आपकी गलतियों के बारे में भी बताएगा. प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के लिए यह महीना बहुत ही अच्छा रहने वाला है. आपके रिश्ते में पूरा प्रेम होगा और रोमांस भी खूब होगा, जिससे आप अपनी लव लाइफ को दिल खोलकर एंजॉय कर पाएंगे. नौकरीपेशा लोगों के लिए यह महीना अच्छा रहेगा. आपकी मेहनत आपका साथ देगी, जिसके आपको बेहतर नतीजे मिलेंगे.
व्यापारी इस माह कुछ नए तरीके आजमा सकते हैं. यह समय थोड़ा एक्सपेरिमेंट करने वाला है. विद्यार्थियों की बात करें तो अभी उनको ध्यान भटकाव की समस्या का सामना करना पड़ सकता है, इसलिए सावधानी बरतें. मेडिटेशन से आपको फायदा हो सकता है. आपको पढ़ाई की अवधि बढ़ाने और शेड्यूल बनाकर उसके मुताबिक काम करने की जरूरत है. स्वास्थ्य की बात करें तो अभी आपको स्वास्थ्य संबंधी कोई परेशानी हो सकती है. स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव भी हो सकता है. ऐसे में आपको अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा, ताकि किसी तरह की कोई परेशानी न हो. यात्रा करना चाहते हैं तो इस महीने का पहला और तीसरा सप्ताह अच्छा रहेगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : May 31, 2022, 17:20 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)