
Masik Rashifal June 2022: अंग्रेजी कैलेंडर का छठा माह जून 01 तारीख दिन बुधवार से शुरु हो रहा है. जून माह में ग्रहों और नक्षत्रों की स्थितियां बदलने वाली हैं. इसका सकारात्मक और नकारात्मक प्रभाव सभी 12 राशियों पर पड़ेगा. जून 2022 में मकर, कुंभ और मीन राशि के लोगों की लाइफ में विभिन्न तरह के बदलाव होंगे. आइए जानते हैं मकर, कुंभ और मीन के मासिक राशिफल (Monthly
Horoscope) के बारे में.
मकर मासिक राशिफल
यह महीना आपके लिए उत्तम फलदायक रहने वाला है. विवाहितों का गृहस्थ जीवन भी अच्छा चलेगा. आपके बीच की दूरियां कम होंगी. एक-दूसरे के साथ समझदारी का भाव रखते हुए रिश्ते में आगे बढ़ेंगे. प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के लिए यह महीना अच्छा रहने वाला है. आपका प्रिय बुद्धिमानी के साथ आपसे रिश्ता निभाएगा और जरूरत पड़ने पर आपकी मदद भी करेगा, तथा आपको सलाह देकर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगा. पारिवारिक जीवन में तनाव कम होगा. खुशियां आएंगी. किसी खास कार्यक्रम में लोगों से मेल-मिलाप के योग बनेंगे. आपके पास धन की आवक होगी. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. खर्चों में भी कमी आएगी, जिससे आप मुकद्दर के सिकंदर बन जाएंगे. इस महीने आपको करीब-करीब हर काम में सफलता मिलेगी.
काम के सिलसिले में किए गए प्रयास भी अब धीरे-धीरे रंग लाने लगेंगे. नौकरीपेशा लोगों के लिए यह समय थोड़ा सावधानी बरतने वाला होगा. आपका मन काम से हट सकता है, लेकिन ऐसा ना होने दें, अन्यथा नौकरी में परेशानी उत्पन्न हो सकती है. व्यापारी वर्ग के लिए यह महीना अच्छा रहेगा. आप अपने काम में आगे बढ़ेंगे. व्यापार में गति आएगी और आप कुछ नया करने की सोचेंगे. विद्यार्थियों की बात करें तो अभी उनका पढ़ाई में मन लगेगा. इस कारण उन्हें पढ़ाई में बेहतर नतीजे हासिल होंगे. अभी आपको कोई उपलब्धि भी हासिल हो सकती है. यात्रा करने के उद्देश्य से इस महीने का दूसरा और चौथा सप्ताह अच्छा रहेगा.
कुंभ मासिक राशिफल
आपके लिए यह महीना अच्छा साबित होने वाला है. गृहस्थ जीवन में शांति आएगी और आप दोनों ही अपने रिश्ते को ईमानदारी से निभाना चाहेंगे, जिससे घर में सुख शांति बरकरार रहेगी. प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के लिए यह महीना अच्छे नतीजे लेकर आएगा. हालांकि, आपका प्रिय किसी बात को लेकर आपसे क्रोध जाहिर कर सकता है. उनकी बात को समझ कर अपनी गलती मानना अच्छा होगा. अभी आपको समस्याओं से मुक्ति मिलेगी. भाग्य की प्रबलता से काम में रुकावट आनी कम होगी. नौकरीपेशा लोग अपने काम को लेकर काफी पजेसिव रहेंगे और आपकी इनकम भी बढ़ेगी.
आप अपने बैंक बैलेंस को बढ़ाने में भी कामयाबी हासिल कर सकते हैं. व्यापारी वर्ग के लिए यह महीना मेहनत से आगे बढ़ने वाला रहेगा और आपको इसके अच्छे नतीजे भी दिखाई देंगे. विद्यार्थियों की बात करें तो अभी उन्हें पढ़ाई के लिए कमर कसकर मेहनत करनी होगी. आपको अपनी मेहनत का सही परिणाम भी देखने को मिलेगा. स्वास्थ्य की बात करें तो अभी आपकी सेहत में सुधार आएगा. किसी बड़ी बीमारी की संभावना भी नहीं दिखती. कोई समस्या हो तो आपको उसके निदान पर भी ध्यान देना होगा. यात्रा के लिए इस महीने का दूसरा और चौथा सप्ताह अच्छा रहेगा.
मीन मासिक राशिफल
यह महीना आपके लिए कई मामलों में बहुत अच्छा रहेगा. विवाहितों के गृहस्थ जीवन में जहां एक तरफ आपसी सामंजस्य दिखाई देगा, वहीं दूसरी तरफ क्रोध और झगड़ा करने की आदत भी शामिल हो सकती है. अपने व्यवहार में सुधार लाकर ही आप अपने गृहस्थ जीवन को खुशनुमा बना सकेंगे. प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे लोगों के लिए यह महीना अच्छा रहने वाला है. अभी आप पर गुरु की कृपा होगी और इस कारण आप अपने प्रिय को विवाह के लिए प्रपोज कर सकते हैं. आपकी शादी के योग बनने शुरू हो जाएंगे. दिल में एक गजब का उत्साह दिखाई देगा. आप अपने साहस का प्रयोग कर अपने कार्यों में सफलता अर्जित करेंगे. भाग्य का साथ मिलेगा, जिसके सहारे आपके कई काम आसानी से बन जाएंगे. नौकरीपेशा
लोग अपने काम को लेकर काफी गंभीर रहेंगे और आपकी कार्यकुशलता और कर्मठता आपको नौकरी में अच्छा पद दिलवाएगी. आपकी प्रोन्नति के प्रबल योग बनेंगे.
यदि आप व्यापार करते हैं, तो इस माह आपकी बेहतर प्रगति हो सकती है. बिजनेस में आपका प्रॉफिट भी बढ़ेगा और आपके व्यापार की पहुंच भी आगे तक होगी, जिससे आप काफी खुश नजर आएंगे. संतुष्टि की भावना आपके चेहरे पर दिखाई देगी. विद्यार्थियों की बात करें तो उन्हें पढ़ाई में बेहद अच्छे नतीजे मिलेंगे. उनकी मेहनत सफल होगी. उच्च शिक्षा में जुड़े विद्यार्थियों के लिए भी यह समय अच्छा है. स्वास्थ्य की बात करें तो अभी आपकी सेहत में जबरदस्त सुधार होगा और सभी समस्याओं से मुक्ति मिलेगी, जिससे आप खुश होंगे. यात्रा के लिए इस महीने का दूसरा और तीसरा सप्ताह अच्छा रहेगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : May 31, 2022, 17:30 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)