masik shivratri 2022 e0a4b8e0a4bee0a4b2 e0a495e0a580 e0a486e0a496e0a4bfe0a4b0e0a580 e0a4b6e0a4bfe0a4b5e0a4b0e0a4bee0a4a4e0a58de0a4b0e0a4bf
masik shivratri 2022 e0a4b8e0a4bee0a4b2 e0a495e0a580 e0a486e0a496e0a4bfe0a4b0e0a580 e0a4b6e0a4bfe0a4b5e0a4b0e0a4bee0a4a4e0a58de0a4b0e0a4bf 1

हाइलाइट्स

हिंदू धर्म में मासिक शिवरात्रि का बड़ा महत्व होता है.
शिवरात्रि पर शिवजी व माता पार्वती की पूजा करनी चाहिए.
शिवरात्रि का व्रत रखने से भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं.

Masik Shivratri 2022 Upay: हिंदू धर्म में प्रत्येक माह में कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को मासिक शिवरात्रि मनाई जाती है. मासिक शिवरात्रि भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा का विशेष दिन होता है. मासिक शिवरात्रि का उपवास रखने से सभी संकट दूर होते हैं और जीवन में उमंग व उल्लास बना रहता है. इस बार मासिक शिवरात्रि 21 दिसंबर 2022 को मनाई जाएगी. पंडित इंद्रमणि घनस्याल बताते हैं कि शास्त्रों में भगवान शिव व माता पार्वती को प्रसन्न करने के लिए विशेष उपाय बताए गए हैं. ऐसे में शिवरात्रि पर इन उपायों को अपनाकर सुख-समृद्धि व सौभाग्य प्राप्त कर सकते हैं.

मासिक शिवरात्रि का महत्व
पंडित जी बताते हैं कि भगवान शिव व माता पार्वती को समर्पित मासिक शिवरात्रि का व्रत रखने से परिवार का कल्याण होता है. शिवरात्रि पर भगवान शिव के साथ माता पार्वती की भी विशेष पूजा करते हैं, ऐसा करने से भगवान प्रसन्न होकर भक्तों के सभी कष्ट दूर कर हर मनोकामना पूर्ण करते हैं. शिवरात्रि पर जागरण और शिव पूजन का विशेष महत्व है. अविवाहित लोगों के लिए शिवरात्रि का व्रत करना बेहद फलदायी होता है, इससे मनचाहा जीवनसाथी मिलता है. भगवान शिव व माता पार्वती की पूजा करने से जीवन सुखमय बना रहता है.

मासिक शिवरात्रि के उपाय
ज्योतिषियों के अनुसार, अगर आपकी कुंडली में शनि दोष है तो मासिक शिवरात्रि के दिन भगवान शिव को काले तिल मिलाकर जल अर्पित करना शुभ होता है. इसके साथ ही ऊं नम: शिवाय मंत्र का जाप करना चाहिए. इससे शनि का प्रकोप शांत होगा और जीवन में सुख-शांति बनी रहेगी.

READ More...  Wednesday Ka Rashifal: आज विदेश यात्रा का सपना होगा पूरा, लव लाइफ होगी मस्त, पढ़ें अपना राशिफल

ये भी पढ़ें: कैसे हुई ताली बजाने की शुरुआत? जानें धार्मिक और वैज्ञानिक महत्व

ये भी पढ़ें: कब और क्यों लगाया जाता है हल्दी का तिलक? क्या कहता है ज्योतिष शास्त्र

मासिक शिवरात्रि पर बैल या गाय को चारा जरूर खिलाएं, इससे जीवन में सुख-समृद्धि बनी रहेगी. अगर आप आर्थिक तंगी से परेशान हैं तो आपको शिवरात्रि पर एक मुट्ठी चावल भगवान शिवजी को अर्पित करना चाहिए. इससे आपको व्यापार में लाभ व नौकरी में तरक्की मिलेगी.

अगर विवाह में किसी तरह की अड़चन आ रही है तो भगवान शिव के मंदिर में जाकर पांच नारियल शिवजी को अर्पित करें. साथ में भोलेनाथ का जलाभिषेक कर ‘ॐ श्रीं वर प्रदाय श्री नमः’ मंत्र का जाप करें. इसी तरह भय मुक्त होने के लिए शिवरात्रि पर शिव चालीसा का पाठ जरूर करें.

Tags: Dharma Aastha, Lord Shiva

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)