
नई दिल्ली. दिल्ली में नगर निगम (MCD) चुनाव के लिए मतदान 4 दिसंबर को हुआ. इस बार पिछली बार के मुकाबले वोटिंग कम हुई. केवल 50 फीसदी मतदाता ही मतदान करने पोलिंग बूथ पहुंचे. बता दें, इस बार के मतदान की दर पिछली बार से करीब 3 प्रतिशत कम रही. मतदान के साथ अब दिल्ली नगर निगम के 250 वॉर्डों के नतीजे लॉक हो चुके हैं. इसका परिणाम 7 दिसंबर को आना है. दूसरी ओर, गुजरात में आज आखिरी चरण की वोटिंग खत्म होते ही गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों एग्जिट पोल आने लगेंगे. कई एजेंसियों की तरफ से यह सर्वे करवाया गया है.
अधिक पढ़ें … Article Credite: Original Source(, All rights reserve)