mcd news e0a48fe0a4aee0a4b8e0a580e0a4a1e0a580 e0a4aee0a587e0a482 e0a4ade0a58de0a4b0e0a4b7e0a58de0a49fe0a4bee0a49ae0a4bee0a4b0 e0a4b8

नई दिल्ली. दिल्ली नगर निगम में भ्रष्टाचार (Corruption in MCD) की सभी शिकायतों (Complaints) पर अब केंद्रीय गृह मंत्रालय (MHA) की नजर रहेगी. एमसीडी की भ्रष्टाचार शिकायत सेल को मिलने वाली सभी शिकायतों को जल्दी से निपटारा भी किया जाएगा. साथ ही एमसीडी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि जनता की शिकायतों को दूर करने के लिए पूर्व पार्षदों से संपर्क में रहें. इसके साथ ही जलभराव, रखरखाव और मरम्मत कार्यों जैसे गड्ढे भरना, क्षतिग्रस्त फुटपाथ को ठीक करना, स्ट्रीट लाइट जैसे मुद्दों की कई शिकायतें पर तुरंत कार्रवाई की जाए. साफ-सफाई जैसे विषयों पर अगर शिकायतें आती हैं तो उसका समाधान तुरंत किया जाए.

आपको बता दें कि दिल्ली में तीनों नगर निगम को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है. पार्षदों के द्वारा निगम से संबंधित जो शिकायतें आती थीं, उसे पहले की तरह ही हल किया जाए. एमसीडी ने कहा कि पिछले कुछ हफ्तों से नागरिक सेवाओं की गुणवत्ता में गिरावट के संबंध में शिकायतें आ रही हैं. इसी को ध्यान में रख कर यह आदेश जारी किया गया है.

Corruption in MCD, mcd news, Delhi Municipal Corporation, mha, home ministry, delhi news, delhi mcd news, former councilors, दिल्ली नगर निगम में भ्रष्टाचार, एमसीडी में भ्रष्टाचार, होम मिनिस्ट्री, केंद्रीय गृह मंत्रालय, एमसीडी की भ्रष्टाचार शिकायत सेल, दिल्ली न्यूज, पूर्व पार्षद, दिल्ली एमसीडी में क्यों फैला है भ्रष्टाचार, एलजी वीके सक्सेना,

अब दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

एमसीडी में भ्रष्टाचार पर चलेगा अब एमएचए का डंडा
एमसीडी ने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर जनता की शिकायतों में लापरवाही के संबंध में कोई शिकायत प्राप्त होती है तो दोषी अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. विलय के बाद से दिल्ली के तीन नगर निगमों के पार्षदों का कार्यकाल दो महीने पहले खत्म हो गया था.

एलजी के एक्शन के बाद मामला तूल पकड़ा था
गौरतलब है कि काम में लापरवाही बरतने के आरोप में पिछले दिनों ही दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने 6 कर्मचारियों को निलंबित कर दिया था. एलजी के इस कदम के बाद ही निगमायुक्त ने सभी जोन को पत्र लिख कर इसे गंभीरता से लेने को कहा है.

READ More...  बीपीएससी पेपर लीक कांड: EOU ने बढ़ाया छापेमारी का दायरा, मोतिहारी से वायरल हुआ था क्वेश्चन पेपर

ये भी पढ़ें: Hariyali Teej: हरियाली तीज पर भी महंगाई की मार, महिलाओं के सोलह श्रृंगार की चीजें जैसे बिंदी, सिंदूर, काजल, मेहंदी, नथ, गजरा, मांग टीका के दाम बढ़े

इधर गृह मंत्रालय ने भ्रष्टाचार को लेकर नया फरमान जारी कर दिया है. अब निगम में भ्रष्टाचार से संबंधित किसी भी तरह की कोई शिकायत आती है तो मंत्रालय खुद इस पर कार्रवाई करेगी. बता दें कि दिल्ली की तीनों नगर निगमों को एक करने के बाद 12 जून 2022 को दिल्ली एमसीडी में भ्रष्टाचार सेल का गठन किया गया था.

Tags: Delhi MCD, Delhi news, Home ministry, MCD, MHA

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)