meerut cantt assembly seat e0a495e0a58de0a4afe0a4be e0a4ace0a580e0a49ce0a587e0a4aae0a580 e0a495e0a580 e0a49ce0a580e0a4a4 e0a4b0e0a4b9e0a587
meerut cantt assembly seat e0a495e0a58de0a4afe0a4be e0a4ace0a580e0a49ce0a587e0a4aae0a580 e0a495e0a580 e0a49ce0a580e0a4a4 e0a4b0e0a4b9e0a587

मेरठ. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Elections 2022) के ऐलान के बाद अब सियासी संग्राम छिड़ चुका है. ऐसे में पश्चिमी यूपी की मेरठ कैंट विधानसभा सीट के लिए भी राजनीतिक दलों की उठापटक शुरू हो चुकी है. मेरठ कैंट सीट के लिए कई दलों ने अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं. जाहिर है अब पार्टियों ने जीत-हार के गुणा-गणित लगाने शुरू कर दिए हैं.

इस चुनावी रस्साकशी के बीच आइए जानते हैं कि मेरठ कैंट विधानसभा क्षेत्र के मतदाता इस बार किस दल के पक्ष में अपना मत बनाने वाले हैं. पश्चिमी यूपी के इस ऐतिहासिक शहर की महत्वपूर्ण विधानसभा सीट पर चुनावी दलों के जीत-हार का क्या इतिहास रहा है.

मेरठ कैंट सीट 

मेरठ कैंट विधानसभा देश की बड़ी सैन्य छावनियों में से एक है. यहां पर प्राचीन काली पलटन मंदिर और बिल्वेश्वर नाथ मंदिर है. बताया जाता है कि काली पलटन मंदिर से ही 1857 की क्रांति की शुरूआत हुई थी.

साल 2017 के चुनाव में मेरठ कैंट (Meerut cantt assembly seat ) सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार सत्य प्रकाश अग्रवाल ने अपनी  जीत दर्ज की थी. उन्होंने बसपा प्रत्याशी सतेंद्र सोलंकी को 76619 वोटों के अंतर से हराया था. सत्य प्रकाश अग्रवाल को 132518 वोट मिले थे, जबकि सोलंकी को 55899 वोट मिले थे. वहीं कांग्रेस की सीट पर उतरे रमेश ढींगरा को 39,650 वोटों से संतोष करना पड़ा था. सत्य प्रकाश अग्रवाल हैं पिछले 4 चुनावों से लगातार विधायक बनते आ रहे हैं.

आपको बता दें कि यूपी में 2017 में हुए विधानसभा चुनाव सात चरणों में आयोजित किए गए थे. इन चुनावों में मतदान प्रतिशत लगभग 61% रहा था. भारतीय जनता पार्टी ने 312 सीटें जीतकर बहुमत प्राप्त किया था. समाजवादी पार्टी को 47 सीटें और बसपा को 19 सीटों पर जीत मिली थीं. वहीं कांग्रेस को सात सीटों से ही संतोष करना पड़ा था.

READ More...  Kolkata News: कोलकाता के अस्पताल में लगी भीषण आग, दमकल की 10 गाड़ियों ने बुझाई आग

Tags: Meerut Election News, UP Election 2022

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)