
नई दिल्ली. इस समय इंटरनेट मेटा और ट्विटर कर्मचारियों की कहानियों से भरा पड़ा है. क्योंकि हाल ही के दिनों में इन दोनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने अपने हजारों कर्मचारियों को कंपनी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. बता दें कि एलन मस्क ने ट्विटर की कमान संभालने के बाद 50 प्रतिशत लोगों की छंटनी कर दी वहीं मेटा ने अपने 11,000 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया. कंपनी के इस फैसले से कई कर्मचारी को गहरा झटका लगा है. उसी में से एक हैं फेसबुक की पूर्व संचार प्रबंधक, अनीका पटेल.
अनीका पटेल ने लिंक्डइन पर एक पोस्ट डाला है जिसमें उन्होंने लिखा, “आज सुबह मुझे पता चला कि मैं मेटा #layoffs से प्रभावित 11,000 कर्मचारियों में से एक हूँ. इसने मुझे बहुत प्रभावित किया क्योंकि मैं इस समय मैटरनिटी लीव पर चल रही हूँ.”
उसने कहा कि वह मेटा में काम करने के लिए बहुत आभारी हूँ, अब कुछ महीने मैं आराम से अपनी बेटी एमिलिया के साथ वक्त बिताउंगी और उसको पूरा समय दूंगी. उसके बाद जॉब को लेकर आगे की प्लानिंग करूंगी. अनीका ने कहा कि जब में अपनी बेटी के लिए रात के 3 बजे उठी तो मुझे पहले से ही छंटनी के बारे में मार्क जुकरबर्ग के ईमेल का अनुमान लगा रहा था. लेकिन उस समय मेरे पास ऐसा इस बारे में कोई मेल नहीं आया था.
सुबह 4:30 बजे मुझे अपने मैनेजर का एक मैसेज मिला कि उसे नौकरी से निकाल दिया गया है। मेरे एक सहकर्मी ने कहा कि ईमेल सुबह 7 बजे तक भेजे जा रहे हैं, इसलिए मैं सोच रही थी क्या वापस सो जाउं या वेट करू. फिर 5:35 बजे मुझे ईमेल मिला कि मुझे छंटनी में शामिल किया गया है। यह सुनते ही मुझे काफी दुख लगा.
आगे अनीका ने कहा कि Facebook Groups के साथ काम करते हुए मुझे 2.5 साल हो गए हैं. ये समय मेरे लिए बहुत ही अच्छा था. मैं उन सभी लोगों की बहुत आभारी हूं जिनके साथ मैंने वहां अपना इतना खास समय बिताया है. अनीका ने कहा कि अगला क्या? इसका जवाब देना मेरे लिए फिलहाल बहुत कठिन है. फिलहाल मेरी मैटरनिटी लीव फरवरी में खत्म हो रही है. मैं अगले कुछ महीने अपनी बेटी को पूरा समय दूंगी. आगे के बारे में नए साल में सोचूंगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Facebook, Mark zuckerberg
FIRST PUBLISHED : November 10, 2022, 20:07 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)