
हाइलाइट्स
मदर डेयरी ने दिल्ली-एनसीआर में दूध की कीमतें बढ़ाईं.
हर लीटर दूध पर कंपनी ने 2 रुपये बढ़ा दिए हैं.
कंपनी का कहना है कि कच्चा दूध खरीदने की लागत बढ़ी है.
नई दिल्ली. मदर डेयरी ने एनसीआर में फुल-क्रीम, टोंड और डबल टोंड दूध के दाम दो रुपये प्रति लीटर की वृद्धि कर दी है. नई कीमतें 27 दिसंबर यानी मंगलवार से लागू हो जाएंगी. हालांकि, गाय के दूध और टोकन मिल्क की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. कंपनी ने कहा है कि कच्चे दूध के दाम में 24 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है जिसकी वजह से ये कदम उठाया गया है. गौरतलब है कि मदर डेयरी ने इस साल अब तक 5वीं बार दूध के दामों में वृद्धि की है.
मदर डेयरी दिल्ली एवं आसपास के इलाकों में रोजाना 30 लाख लीटर से अधिक दूध की बिक्री करती है. मदर डेयरी ने कहा कि फुल क्रीम दूध का दाम अब 66 रुपये प्रति लीटर हो गया है, जबकि टोंड दूध की नई कीमत 53 रुपये प्रति लीटर होगी. वहीं, डबल टोंड दूध की कीमत रुपये बढ़कर अब 47 रुपये प्रति लीटर हो गई है. हालांकि, कंपनी ने गाय के दूध की थैली एवं टोकन से खरीदे जाने वाले दूध के दाम नहीं बढ़ाए हैं.
ये भी पढ़ें- आपकी सैलरी से कितनी कटनी चाहिए ग्रेच्युटी, एक्सपर्ट से समझें पूरा कैलकुलेशन?
ये बताई वजह
मदर डेयरी ने इस कीमत वृद्धि के लिए दूध उत्पादक किसानों से इसकी खरीद की लागत बढ़ने को वजह बताया है. कंपनी ने कहा कि पिछले साल की तुलना में इस साल दूध की खरीद लागत करीब 24 प्रतिशत तक बढ़ गई है. कंपनी ने कहा, ‘‘मिल्क इंडस्ट्री के लिए यह एक अप्रत्याशित साल रहा है. हमें त्योहारों के बाद भी उपभोक्ताओं और संस्थानों दोनों से ही मांग में तेजी देखने को मिल रही है. वहीं, कच्चे दूध की खरीद दिवाली के बाद भी तेजी नहीं पकड़ पाई है.’’
हाल ही में बढ़ी थी कीमत
इससे पहले दिल्ली-एनसीआर में मदर डेयरी ने 21 नवंबर को भी फुल क्रीम दूध में 1 रुपये प्रति लीटर और टोकन मिल्क में 2 रुपये प्रति लीटर का इजाफा किया था. अक्टूबर में मदर डेयरी ने दिल्ली-एनसीआर के साथ-साथ उत्तर भारत के कुछ अन्य इलाकों में फुल क्रीम और गाय के दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर का इजाफा कर दिया था. मदर डेयरी का कहना है कि उसे दूध की बिक्री से जो भी कमाई होती है उसका 75-80 फीसदी हिस्सा वह किसानों तक पहुंचा देती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Business news, Business news in hindi, Milk, Price Hike
FIRST PUBLISHED : December 26, 2022, 15:51 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)