
हाइलाइट्स
पूरी दुनिया कर रही एल सेल्वाडोर की Alejendra Guajardo की लुक की चर्चा
एल सेल्वाडोर ने क्रिप्टोकरेंसी को लीगल टेंडर के तौर पर अडॉप्ट किया है.
अमेरिका की आर बॉनी गेब्रिएल के सिर सजा मिस यूनिवर्स का ताज
नई दिल्ली. अमेरिका के लुइसियाना स्टेट के न्यू ऑर्लेअंस शहर में 71वें मिस यूनिवर्स पेजेंट (Miss Universe Pageant 2023) का आयोजन हुआ. इस कॉम्पिटीशन में कई सारे कंटेस्टेंट्स ने हिस्सा लिया. कई सारी मॉडल्स ने अपने अजीब आउटफिट्स से सभी को चकित कर दिया.
एल सेल्वाडोर से आईं Alejendra Guajardo अपने खास आउटफिट से समारोह में आकर्षण का केंद्र बन गईं. उनका लुक दूसरे मॉडल से एकदम अलग था. उन्होंने लीक से हटते हुए काफी अनोखी आउटफिट पहनी. वह दुनिया की सबसे प्रचलित क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन (BitCoin) से इंस्पायर्ड कॉस्ट्यूम पहने हुए नजर आईं. Alejendra Guajardo ने अपने देश की तारीफ करते हुए कहा कि यही वह देश है जो सही मायने में भविष्य में सकारात्मक बदलाव चाहता है.