miss universe e0a48fe0a4b2 e0a4b8e0a587e0a4b2e0a58de0a4b5e0a4bee0a4a1e0a58be0a4b0 e0a495e0a580 alejendra guajardo e0a4a8e0a587 e0a496e0a580e0a482
miss universe e0a48fe0a4b2 e0a4b8e0a587e0a4b2e0a58de0a4b5e0a4bee0a4a1e0a58be0a4b0 e0a495e0a580 alejendra guajardo e0a4a8e0a587 e0a496e0a580e0a482 1

हाइलाइट्स

पूरी दुनिया कर रही एल सेल्वाडोर की Alejendra Guajardo की लुक की चर्चा
एल सेल्वाडोर ने क्रिप्टोकरेंसी को लीगल टेंडर के तौर पर अडॉप्ट किया है.
अमेरिका की आर बॉनी गेब्रिएल के सिर सजा मिस यूनिवर्स का ताज

नई दिल्ली. अमेरिका के लुइसियाना स्टेट के न्यू ऑर्लेअंस शहर में 71वें मिस यूनिवर्स पेजेंट (Miss Universe Pageant 2023) का आयोजन  हुआ. इस कॉम्पिटीशन में कई सारे कंटेस्टेंट्स ने हिस्सा लिया. कई सारी मॉडल्स ने अपने अजीब आउटफिट्स से सभी को चकित कर दिया.

एल सेल्वाडोर से आईं Alejendra Guajardo अपने खास आउटफिट से समारोह में आकर्षण का केंद्र बन गईं. उनका लुक दूसरे मॉडल से एकदम अलग था. उन्होंने लीक से हटते हुए काफी अनोखी आउटफिट पहनी. वह दुनिया की सबसे प्रचलित क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन (BitCoin) से इंस्पायर्ड कॉस्ट्यूम पहने हुए नजर आईं. Alejendra Guajardo  ने अपने देश की तारीफ करते हुए कहा कि यही वह देश है जो सही मायने में भविष्य में सकारात्मक बदलाव चाहता है.

READ More...  Layoffs : गूगल ने भी बनाया कर्चमारियों की छंटनी का मन, लेकिन तरीका दूसरों से अलग

दिविता राय ने भारत को मिस यूनिवर्स में किया रिप्रेजेंट, नहीं बन पाईं विनर
भारत की ओर से प्रतिनिधित्व कर रहीं दिविता राय टॉप 16 में अपनी जगह बनाने में सफल रही लेकिन टॉप 5 में बाहर हो गईं.

Tags: Bitcoin, Cryptocurrency, Miss Universe

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)