
हाइलाइट्स
अक्षय कुमार बोले लोगों को सफाई और हाइजीन पर ध्यान देने की जरूरत
अक्षय कुमार ने कहा 4500 साल पहले लोग करते थे टॉयलेट का इस्तेमाल, आज हम भूल गए
मुंबई. अभिनेता अक्षय कुमार ने नेटवर्क 18 और हार्पिक के टेलीथॉन ‘मिशन स्वच्छता और पानी’में कहा कि लोगों को स्वच्छता पर ध्यान देने की काफी जरूरत है. मिशन के ब्रांड एंबेसडर अक्षय कुमार ने कहा कि हैरानी की बात है कि लोथल में 4500 साल पहले लोग टॉयलेट का इस्तेमाल किया करते थे. यहां खुदाई में खुदाई में इंडोर फ्लश, टॉयलेट और ड्रेनेज सिस्टम मिले हैं.
अक्षय कुमार का कहना है कि लोग आज साफ-सफाई और हाइजीन पर ध्यान क्यों नहीं देते, ये बात समझ मुझे नहीं आता. वहीं कार्यक्रम में शामिल हुए पद्मश्री रघुनाथ मशेलकर का कहना है कि प्रधानमंत्री मोदी एक क्रांतिकारी और स्थायी परिवर्तन चाहते हैं.
“I don’t understand why people don’t focus on cleanliness and hygiene,” asks Actor and Campaign Ambassador @akshaykumar@ShereenBhan @AnchorAnandN | #MissionSwachhtaAurPaani #toilets pic.twitter.com/9Fmhez0XQ5
— News18 (@CNNnews18) November 19, 2022
दीया मिर्जा ने शेयर किया अपने गंगा यात्रा का अनुभव
टेलीथॉन मिशन स्वच्छता और पानी में अनिनेत्री दीया मिर्जा ने अपने गंगा यात्रा का अनुभवों को शेयर किया. उन्होंने कहा कि मैंने सिंगल यूज प्लास्टिक की बोतलों से पानी पानी बंद कर दिया है. तो वहीं यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पानी की एक-एक बूंद बहुत कीमती है. पानी को कैसे बचाया जाए, इसे लेकर समाज में बदलाव लाने की जरूरत है. सीएम योगी का कहना है कि पृथ्वी मां को भी स्वच्छता के जरिए सम्मान देने की जरूरत है. यह सभी का कर्तव्य है कि वे इस अभियान में योगदान दें और जल संरक्षण का समर्थन करें.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Akshay kumar, Mission Swachhta Aur Paani
FIRST PUBLISHED : November 19, 2022, 16:42 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)