mission swachhta aur paani e0a485e0a495e0a58de0a4b7e0a4af e0a495e0a581e0a4aee0a4bee0a4b0 e0a4ace0a58be0a4b2e0a587 e0a4b8e0a4bee0a59de0a587 4
mission swachhta aur paani e0a485e0a495e0a58de0a4b7e0a4af e0a495e0a581e0a4aee0a4bee0a4b0 e0a4ace0a58be0a4b2e0a587 e0a4b8e0a4bee0a59de0a587 4 1

हाइलाइट्स

अक्षय कुमार बोले लोगों को सफाई और हाइजीन पर ध्यान देने की जरूरत
अक्षय कुमार ने कहा 4500 साल पहले लोग करते थे टॉयलेट का इस्तेमाल, आज हम भूल गए

मुंबई. अभिनेता अक्षय कुमार ने नेटवर्क 18 और हार्पिक के टेलीथॉन ‘मिशन स्वच्छता और पानी’में कहा कि लोगों को स्वच्छता पर ध्यान देने की काफी जरूरत है. मिशन के ब्रांड एंबेसडर अक्षय कुमार ने कहा कि हैरानी की बात है कि लोथल में 4500 साल पहले लोग टॉयलेट का इस्तेमाल किया करते थे. यहां खुदाई में खुदाई में इंडोर फ्लश, टॉयलेट और ड्रेनेज सिस्टम मिले हैं.

अक्षय कुमार का कहना है कि लोग आज साफ-सफाई और हाइजीन पर ध्यान क्यों नहीं देते, ये बात समझ मुझे नहीं आता. वहीं कार्यक्रम में शामिल हुए पद्मश्री रघुनाथ मशेलकर का कहना है कि प्रधानमंत्री मोदी एक क्रांतिकारी और स्थायी परिवर्तन चाहते हैं.

ये भी पढ़ें: Mission Swachhta aur Paani: योगी आदित्यनाथ बोले- नागरिकों को खुद में बदलाव लाने की जरूरत

दीया मिर्जा ने शेयर किया अपने गंगा यात्रा का अनुभव

टेलीथॉन मिशन स्वच्छता और पानी में अनिनेत्री दीया मिर्जा ने अपने गंगा यात्रा का अनुभवों को शेयर किया. उन्होंने कहा कि मैंने सिंगल यूज प्लास्टिक की बोतलों से पानी पानी बंद कर दिया है. तो वहीं यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पानी की एक-एक बूंद बहुत कीमती है. पानी को कैसे बचाया जाए, इसे लेकर समाज में बदलाव लाने की जरूरत है. सीएम योगी का कहना है कि पृथ्वी मां को भी स्वच्छता के जरिए सम्मान देने की जरूरत है. यह सभी का कर्तव्य है कि वे इस अभियान में योगदान दें और जल संरक्षण का समर्थन करें.

READ More...  किसानों और सरकार के बीच 9वें दौर की बैठक, राकेश टिकैत बोले- बातचीत के लिए तैयार

Tags: Akshay kumar, Mission Swachhta Aur Paani

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)