
हाइलाइट्स
मिथुन राशि के लोग अपने जीवन में बुलंदियों को छूते हैं.
यह अपना जीवन अनुशासित ढंग से जीते हैं.
Mithun Rashi: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मनुष्य के जीवन पर उसकी राशि का प्रभाव पड़ता है. राशियां बहुत हद तक मनुष्य के जीवन की दिशा को निर्धारित करती हैं. ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियां बताई गई हैं. इसके अनुसार मिथुन राशि के जातक मिलनसार स्वभाव के माने गए हैं. ऐसा माना जाता है कि ये लोग अपने साथ-साथ औरों को भी खुश रखते हैं. यह जिस जगह जाते हैं, वहां की रौनक बढ़ा देते हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मिथुन राशि चक्र की तीसरी राशि होती है. इस राशि के स्वामी बुध ग्रह माने गए हैं. मिथुन राशि के जातकों के बारे में अधिक जानकारी दे रहे हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा.
-मिथुन राशि के जातकों का स्वभाव
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मिथुन राशि के लोग शारीरिक रूप से थोड़े फुर्तीले और हाजिर जवाब होते हैं. बहुत से लोग इनकी बौद्धिक क्षमता की प्रशंसा करते हैं. मिथुन राशि के लोग धार्मिक और दूसरों के प्रति दया भावना रखते हैं. अपनी प्रतिभा के दम पर यह भीड़ से अलग होते हैं. इन राशि वालों के अंदर जितना क्रोध होता है, यह उतने ही शांत दिखाई पड़ते हैं. यह अपना लक्ष्य बनाकर कार्य करना पसंद करते हैं और उसे पूरा करते हैं.
यह भी पढ़ें – इन राशि के जातकों को फलता है पीतांबरी नीलम, जानें धारण करने का सही तरीका और फायदे
-अनुशासित होते हैं मिथुन राशि के जातक
मिथुन राशि के लोग अपने जीवन में बुलंदियों को छूते हैं. इनके विचार स्वस्थ होते हैं. किसी भी कार्य को करने के लिए इनके मन में उत्सुकता होती है. यह अपना जीवन अनुशासित ढंग से जीते हैं. मिथुन राशि के लोगों को खानपान का शौक होता है. यह मेहनती, ईमानदार और सहनशील होते हैं.
यह भी पढ़ें – शरीर पर ये निशान होते हैं राजयोग के सूचक, जानें इनसे होने वाले लाभ
-मिथुन राशि की मित्रता
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मिथुन राशि के लोगों की तुला और कुंभ राशि के लोगों से अच्छी मित्रता होती है. मिथुन राशि के लोगों की मानसिकता भी अच्छी होती है. यह एक अच्छे कूटनीतिज्ञ माने गए हैं. नई चीजों को सीखने में यह बहुत तेज होते हैं. इसके अलावा अपने मजाकिया स्वभाव से यह सभी को अपनी ओर आकर्षित कर लेते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Predictions, Religion
FIRST PUBLISHED : November 17, 2022, 07:10 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)