
मेष राशिफल (Mesh Rashifal, 25 July 2022)
दिन की शुरुआत में आप थोडे़ कन्फ्यूज रहेंगे. आज आप अपना जिद्दी व्यवहार छोड़ दें. दूसरों के साथ सामंजस्य बनाए रखें. वाणी मधुर बनाए रखें, इससे कोई भी काम आसानी से बना पाएंगे, हालांकि किसी तरह के नए काम आज शुरू ना करें. दोपहर के बाद आपके उत्साह में वृद्धि होने की संभावना हैं और इससे मन खुश रहेगा. परिजनों के साथ कोई विवाद हो सकता है. यात्रा की संभावना है. किसी निवेश में आप रुचि ले सकते हैं.
वृष राशिफल (Vrishabha Rashifal, 25 July 2022)
आप का आज का दिन मध्यम फलदायी रहेगा. दिन की शुरुआत में स्फूर्ति और आनंद का अनुभव होगा. आपकी रचनात्मकता से आप कठिन काम भी आसानी से बना पाएंगे. काम का उत्साह बना रहेगा. दोपहर के बाद किसी बात को लेकर दुविधा रहेगी. इससे वैचारिक स्तर पर आप खोए रहेंगे. कोई जरूरी निर्णय हो, तो आज टालना आपके लिए हितकर रहेगा.
मिथुन राशिफल (Mithun Rashifal, 25 July 2022)
आपका आज का दिन मिश्रित फलदायी है. आज आप चिंता से घिरे रहेंगे और शारीरिक स्वास्थ्य भी अच्छा नहीं रहेगा. परिवार में भी किसी से मतभेद रहेगा, लेकिन दोपहर के बाद आप सभी कामों में अनुकूलता का अनुभव करेंगे. आपको काम पूरा होने का उत्साह बना रहेगा. परिवार का वातावरण भी परिवर्तित होगा. आर्थिक लाभ की भी संभावना हैं.
कर्क राशिफल (Kark Rashifal, 25 July 2022)
आज व्यापार में लाभ के योग हैं. किसी पर्यटन स्थल पर जाने का कार्यक्रम बन सकता है. दोपहर के बाद आप थोड़े आलसी बने रहेंगे. काम में मन नहीं लगेगा. आंख के रोगों से कष्ट बढ़ सकता है. परिजनों के लिए पैसा खर्च करके खुश होंगे. गाड़ी और इलेक्ट्रिकल आइटम के उपयोग में सावधानी बरतें.
सिंह राशिफल (Singh Rashifal, 25 July 2022)
नए काम की शुरुआत के लिए आज का दिन अच्छा है. अधूरे काम पूरे होंगे. दोस्तों और परिजनों से उपहार मिल सकता है. व्यापार के क्षेत्र में नए संपर्क से भविष्य में लाभ होने की संभावना रहेगी. परिजनों और मित्रों के साथ आनंददायी क्षण गुजारेंगे. आय में वृद्धि होने के योग हैं. कोई आनंददायी प्रवास होगा.
कन्या राशिफल (Kanya Rashifal, 25 July 2022)
आप के व्यापार से अन्य व्यापारी भी धन लाभ ले पाएंगे. आज किसी लंबे प्रवास का योग है. स्वास्थ्य के मामले में संभलकर चलें. दूर के रिश्तेदारों से मिलना हो सकता है. दोपहर बाद किसी काम में अधिकारी आपका साथ देंगे. मैरीड कपल के बीच सुख और शांति बनी रहेगी. नौकरी में पदोन्नति के योग है. सामाजिक जीवन में सम्मान प्राप्त होगा.
तुला राशिफल (Tula Rashifal, 25 July 2022)
आज ज्यादा काम से आपका मन उदास रहेगा. थोड़ी आलस्य का अनुभव करेंगे. निर्धारित समय में आप अपना काम पूरा नहीं कर पाएंगे. अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें. बाहर खाने-पीने से बचना आपके हित में है. यात्रा में विघ्न आने की आशंका बनी रहेगी. दोपहर के बाद किसी दूर के रिश्तेदार से मिलना हो सकता है. विदेश जाने का प्रयास करने वालों के लिए समय बहुत अच्छा है. व्यापार में भी लाभ होने की संभावना है.
वृश्चिक राशिफल (Vrishchik Rashifal, 25 July 2022)
सुबह के समय आप शारीरिक रूप से स्वस्थ और मन से खुश रहेंगे. परिजनों और मित्रों के साथ कहीं बाहर जाने का कार्यक्रम बन सकता है. दोपहर के बाद किसी बात की चिंता आपको रह सकती है. कार्यालय या व्यवसाय में काम अधूरा रहने से मन निराश रहेगा. यात्रा में विघ्न आ सकता है. आध्यात्मिकता और ईश्वरभक्ति से मन प्रसन्न रहेगा.
धनु राशिफल (Dhanu Rashifal, 25 July 2022)
आज मन खुश रहेगा, लेकिन शरीर में आलस्य बना रहेगा. हालांकि आप के काम योजनानुसार पूरे होंगे. अधूरे काम पूरे होंगे. धन लाभ की संभावना है. गृहस्थजीवन में मधुरता बनी रहेगी. आकस्मिक धन लाभ के योग हैं. किसी छोटी यात्रा का आयोजन कर पाएंगे. व्यापार में वृद्धि होगी. विदेश में रहने वालों रिश्तेदारों से शुभ समाचार मिलेंगे.
मकर राशिफल (Makar Rashifal, 25 July 2022)
परिश्रम की अपेक्षा फल कम मिलेगा. फिर भी आप मेहनती बने रहेंगे. परिजनों के साथ सम्बंध मधुर होंगे. हेल्थ आज अच्छी रहेगी. हालांकि बाहर खाने-पीने से बचें. दोपहर के बाद अधूरे काम पूरे हो सकते हैं. अस्वस्थ व्यक्तियों को स्वास्थ्य लाभ होगा. आर्थिक लाभ की पूरी संभावना है. मायके से अच्छे समाचार मिलेंगे. साथी कर्मचारी आपको सहयोग देंगे.
कुंभ राशिफल (Kumbh Rashifal, 25 July 2022)
विद्यार्थी, कलाकार और खिलाड़ियों के लिए आज का दिन शुभ है. पिता तथा सरकार की ओर से लाभ होगा. आपका मनोबल भी आज दृढ़ रहेगा. काम की सफलता में कोई बाधा नहीं आएगी. आज लंबी यात्रा का आयोजन हो, तो उसे टालना आपके हित में होगा. पठन-पाठन में आपकी रुचि बढ़ेगी. निवेश के लिए कोई योजना बना पाएंगे.
मीन राशिफल (Meen Rashifal, 25 July 2022)
आज आप काल्पनिक दुनिया में ही दिन ज्यादा गुजारेंगे. इससे आपके काम को उचित दिशा मिल सकेगी. परिजनों और मित्रों के साथ बाहर जाने का कार्यक्रम बनेगा. दैनिक काम में भी आत्मविश्वास रहेगा. विद्यार्थियों के लिए आज का दिन अच्छा है. संतान की प्रगति से मन खुश रहेगा. पिता से लाभ होगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Astrology, Horoscope, Horoscope Today
FIRST PUBLISHED : July 25, 2022, 05:40 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)