monkeypox e0a4aae0a582e0a4b0e0a580 e0a4a6e0a581e0a4a8e0a4bfe0a4afe0a4be e0a4aee0a587e0a482 e0a4a4e0a587e0a49ce0a4bce0a580 e0a4b8e0a587
monkeypox e0a4aae0a582e0a4b0e0a580 e0a4a6e0a581e0a4a8e0a4bfe0a4afe0a4be e0a4aee0a587e0a482 e0a4a4e0a587e0a49ce0a4bce0a580 e0a4b8e0a587 1

जेनेवा. खतरनाक मंकीपॉक्स पूरी दुनिया में तेज़ी से फैल रहा है. अब इस वायरस के नए मामले स्विट्जरलैंड और इजराइल में मिले हैं. दोनों देशों ने अधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि कर दी है. बता दें कि कई यूरोपीय और उत्तरी अमेरिकी देशों में इस वायरस का पता चला है. ये खास कर उन लोगों को चपेट में ले रहा है जो अफ्रीकी देशों से लौटे हैं.

हाल के हफ्तों में, ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी, बेल्जियम, इटली, पुर्तगाल, स्पेन और स्वीडन के साथ-साथ अमेरिका, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया में मंकीपॉक्स के 100 से अधिक संदिग्ध मामलों का पता चला है. ऐसे में इस वायरस के फैलने की आशंका बढ़ गई है. बता दें कि मंकीपॉक्स एक ऑर्थोपॉक्सवायरस से होता है, जो चेचक यानी स्मॉलपॉक्स से संबद्ध वायरस है.

विदेश से लौटा था शख्स
तेल अवीव के इचिलोव अस्पताल के एक प्रवक्ता ने शनिवार को समाचार एजेंसी AFP को बताया कि ये वायरस एक 30 साल के शख्स में फैला है जो हाल ही में पश्चिमी यूरोप से मंकीपॉक्स के लक्षणों के साथ लौटा था. इसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इजरायल के स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि वे व्यक्ति विदेश में मंकीपॉक्स से पीड़ित के संपर्क में आया था. फिलहाल उसे अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है.

स्विट्जरलैंड में पहला केस
स्विट्जरलैंड ने शनिवार को मंकीपॉक्स के अपने पहले मामले की पुष्टि की. बर्न के कैंटन में एक व्यक्ति इस वायरस से संक्रमित हुआ है. ये भी विदेश से लौटा था. इस शख्स को पहले बुखार हुआ और फिर इनके शरीर पर दाने निकल आए. जिन लोगों के संपर्क में ये आए थे उन सबको हॉस्पिटल की तरफ से सूचना भेज दी गई है. बता दें कि इसके शुरुआती लक्षणों में बुखार, सिरदर्द, सूजन, पीठ दर्द, मांसपेशियों में दर्द और सामान्य रूप से सुस्ती शामिल हैं.

READ More...  Sri Lanka crisis: पेट्रोल-डीजल की एक-एक बूंद के लिए मची होड़, ईंधन बचाने के लिए घर से काम करने के आदेश

11 देशों में फैला वायरस
विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार मंकीपॉक्स आमतौर पर दो से चार सप्ताह के बाद ठीक हो जाता है.जल्द ही इसको लेकर गाइडलाइन जारी की जाएगी. WHO के मुताबिक अब तक 11 देशों में ये फैल चुका है. फिलहाल भारत में इस वायरस के केस नहीं मिले हैं. लेकिन सरकार अभी से ही अलर्ट मोड में है.

Tags: Virus, WHO

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)