monkeypox virus e0a485e0a4ac e0a487e0a4b8 e0a4a8e0a4bee0a4ae e0a4b8e0a587 e0a49ce0a4bee0a4a8e0a4be e0a49ce0a4bee0a48fe0a497e0a4be e0a4ae
monkeypox virus e0a485e0a4ac e0a487e0a4b8 e0a4a8e0a4bee0a4ae e0a4b8e0a587 e0a49ce0a4bee0a4a8e0a4be e0a49ce0a4bee0a48fe0a497e0a4be e0a4ae 1

हाइलाइट्स

WHO ने मंकीपॉक्स का नाम बदलकर किया एमपॉक्स
नस्लवादी, भेदभावपूर्ण और आपत्तिजनक भाषाओं के इस्तेमाल ने बढ़ाई थी चिंता
करीब 1 साल तक दोनों नामों का होगा इस्तेमाल

जेनेवा. कोरोना वायरस के बाद कहर बरपाने वाली बीमारी मंकीपॉक्स का नाम विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने सोमवार को बदलकर एमपॉक्स (mpox) कर दिया है. संगठन का कहना है कि जब बीमारी का प्रकोप पूरी दुनिया में फैलना शुरू हुआ तो नस्लवादी, भेदभावपूर्ण  और आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल होने लगा था. संगठन को इसकी सूचना दी गई और कई देशों ने इसका नाम बदलने का भी सुझाव दिया, तभी संगठन ने चिंता जताते हुए अब इसका नाम बदला है. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा कि करीब एक साल तक दोनों नामों का इस्तेमाल किया जाएगा और फिर मंकीपॉक्स को चरणबद्ध तरीके से हटा दिया जाएगा.

मंकीपॉक्स नाम इसलिए पड़ा क्योंकि इस वायरस की पहचान मूल रूप से 1958 में डेनमार्क में शोध के लिए रखे गए बंदरों में हुई थी. ब्रिटेन में जब यह फैलनी शुरू हुई तब कई ऐसे मामले आए जिसमें बंदरों को जहर देकर मारा जाने लगा, इसलिए विश्व स्वास्थ संगठन की प्रवक्ता मार्गरेट हारिस ने कहा, ‘मंकीपॉक्स जानवरों से इंसानों में फैल सकता है, लेकिन इसके लिए बंदरों को जिम्मेदार नहीं ठहराया जाना चाहिए.’ इसके बाद WHO ने एक समर्पित वेबसाइट के साथ एक नया नाम लाने के लिए जनता से मदद मांगी, जहां कोई भी सुझाव दे सकता था.

जल्द ही बदलेगा दुनिया में तेजी से फैल रहे मंकीपॉक्स का नाम, नया नाम तलाशने में जुटा WHO

READ More...  वैज्ञानिकों को मिला दुनिया का सबसे पुराना दिल, 38 करोड़ साल से ऐसे रखा है सुरक्षित

बता दें कि मई में मंकीपॉक्स का इसका पहला मामला सामने आया था, और अब यह भारत समेत दुनियाभर में अपना पैर पसार चुका है. हालांकि विशेषज्ञों का ये भी मानना था कि इससे मौतें नहीं होती, लेकिन इस बीमारी से संक्रमित लोगों की मौतें भी होने लगी थीं. दुनियाभर में मंकीपॉक्स के 80,000 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं और 55 मौतें दर्ज हो चुकी हैं.

Tags: Monkeypox, WHO

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)