
हाइलाइट्स
गूगल ने जारी की टॉप 10 सर्च किए वाले पर्सन की सूची
विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी इस लिस्ट में नहीं
नई दिल्ली: यह पूरा विश्व जानता है कि विराट कोहली (Virat Kohli) और महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) ने अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर करोड़ों फैंस के दिलों में जगह बनाई है. भारत में गूगल ने सर्च किए जाने वाले टॉप मोस्ट लोगों की सूची जारी कर दी है. हैरान करने वाली बात यह है कि इस लिस्ट में विराट कोहली या एमएस धोनी का नाम नहीं है.
2022 में भारत में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि अनुभवी लेग स्पिनर प्रवीण तांबे हैं. जबकि तांबे इस साल आईपीएल या भारतीय टीम का हिस्सा नहीं थे. इसके बावजूद वह टॉप मोस्ट सूची में कैसे आ गए? इसका कारण उनकी आई बायोपिक “कौन प्रवीण तांबे” को माना जा रहा है. इस फिल्म में बॉलीवुड एक्टर श्रेयस तलपड़े ने प्रवीण तांबे की भूमिका निभाई है. यह फिल्म 1 अप्रैल 2022 को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई थी.
रोहित-द्रविड़ के कार्यकाल में 9 ऐसे सवाल, जिनपर मैनेजमेंट को गौर करने की जरूरत
बता दें कि तांबे ट्विटर पर सबसे अधिक खोजे जाने वाले की भी सूची में हैं. वह भारत में कुल मिलाकर 9वें सबसे अधिक खोजे जाने वाले व्यक्ति भी हैं. प्रवीण तांबे के क्रिकेट का सफर काफी प्रेरणादायक रहा है. उन्होंने अपने जीवन में किसी भी स्तर पर एक भी प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेल नहीं खेला, जब तक कि 41 साल की उम्र में उन्हें 2013 में राजस्थान रॉयल्स द्वारा आईपीएल में कॉन्ट्रैक्ट नहीं दिया गया.
उन्होंने 2014 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ एक सनसनीखेज हैट्रिक ली थी. फिर 2020 में टी10 लीग में भाग लेने के बाद भारतीय क्रिकेट के किसी भी रूप में खेलने पर प्रतिबंध लगाने के बाद, प्रवीण तांबे अब कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए एक स्पिन गेंदबाजी कोच के रूप में कार्य करते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Google, Ms dhoni, Virat Kohli
FIRST PUBLISHED : December 09, 2022, 14:00 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)