पटनाएक घंटा पहले
मध्य प्रदेश के कटनी से 16 किलो सोना और 3.50 लाख कैश लूट मामले में एक अपराधी की पहचान हो गई है। बक्सर से पकड़े गए अपराधी शहबाज खान ने इसी मामले में पटना के पीयूष उर्फ अर्जुन का नाम बताया है। अब पुलिस को पटना के पीयूष की तलाश है। एमपी पुलिस और पटना पुलिस की विशेष टीम मिलकर उसकी तलाश में छापेमारी कर रही हैं।
कटनी और पटना पुलिस की टीम ने शुक्रवार को पत्रकार नगर, कंकड़बाग और बाईपास के इलाके में छापेमारी की। पुलिस अभी तक पीयूष को ढूंढ नहीं पाई है। लेकिन पुलिस ने अगमकुआं थाना क्षेत्र से पीयूष के दो दोस्तों को हिरासत में लिया है। हिरासत में लिए गए दोनों युवक पीयूष के मित्र बताए जा रहे हैं। दोनों से पुलिस पूछताछ कर रही है।
पुलिस का दावा है कि पटना के आरोपितों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने कहा कि इन अपराधियों में एक की पहचान हो गई है। पहचाना गया युवक पटना का ही रहने वाला है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी चल रही है।
पटना का नंबर लगी गाड़ी से लेकर भागे थे गोल्ड
मध्य प्रदेश के कटनी में हुए सोना लूट कांड में सोना लेकर भागने के लिए जिस गाड़ी का इस्तेमाल किया गया था, उस गाड़ी पर पटना का नंबर था। सोना और कैश की डकैती करने के बाद शातिर घटनास्थल से बाइक से फरार हुए थे। बाद में शातिरों ने पटना आने के लिए एक एसयूवी का इस्तेमाल किया था। मौके से अपराधी बाइक से भागे थे। कुछ दूरी के बाद शातिरों ने सोना और कैश एक एसयूवी कार में रखा और उसे लेकर पटना आ गए। कार पर पटना का नंबर लगा हुआ था।
जांच में पता चला है कि कार किसी बैंक मैनेजर के नाम पर रजिस्टर्ड है। अब मध्य प्रदेश पुलिस आज डीटीओ ऑफिस से उक्त कार का डिटेल पता करेगी। साथ ही गाड़ी के रजिस्ट्रेशन में बताए गए पते पर भी पुलिस दबिश बनाएगी।
मालूम हो कि पिछले कई दिनों से कटनी पुलिस पटना में है। 29 नवंबर को पुलिस बक्सर से शहबाज नाम के युवक को गिरफ्तार किया था। शहबाज भी इस घटना में शामिल था। वहीं दो युवक घटना के बाद कटनी से गिरफ्तार हो चुके हैं। इस मामले में अब पुलिस छह अपराधियों की तलाश है।
40KG सोना लूटकांड में राजस्थान-मध्यप्रदेश पुलिस की बिहार में रेड:पटना जेल में बंद है हाजीपुर में 55KG सोना लूटने वाली गैंग

जस्थान और मध्यप्रदेश में 40 किलो सोने की लूट मामले में दोनों राज्यों की पुलिस बिहार में छापेमारी कर रही है। पटना, वैशाली समेत बिहार के कई जिलों में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। सोमवार को भी दोनों राज्यों से स्पेशल टीम ने गिरफ्तारी के लिए रेड मारी थी। राजस्थान और मध्यप्रदेश में मण्णपुरम गोल्ड फाइनेंस के ऑफिस में डकैती को बिहार के अपराधियों ने अंजाम दिया था। इनमें 6 शातिरों में से दो को मध्यप्रदेश के कटनी थाने की पुलिस ने घटना के दिन ही गिरफ्तार कर लिया है। बाकी की तलाश में सोमवार को पटना सहित कई जिलों में छापेमारी की जा रही है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)