
हाइलाइट्स
जून तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 73 फीसदी बढ़कर 1213 करोड़ रुपये हो गया है.
कंपनी के पाइप, एडहेसिव और पेंट से रेवेन्यू में उल्लेखनी वृद्धि हुई है.
शेयरखान ने एस्ट्रल लिमिटेड को बाय रेटिंग देते हुए इसका टार्गेट प्राइस 2,300 रुपये दिया है.
नई दिल्ली. पीवीसी और सीपीवीसी पाइप निर्माण में एस्ट्रल लिमिटेड (Astral Ltd) एक बड़ा नाम है. 39,897.91 करोड़ रुपये के बाजार पूंजीकरण वाली इस लॉर्ज कैप कंपनी के स्टॉक ने लॉन्ग टर्म में निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न (Multibagger Returns) दिया है. इस मल्टीबैगर स्टॉक (Multibagger stock) में 15 साल पहले एक लाख रुपये लगाने वाला निवेशक आज करोड़पति बन चुका है. कंपनी के जून तिमाही के शानदार नतीजों को देखते हुए एनॉलिस्ट इस शेयर में आगे भी तेजी जारी रहने का अनुमान लगा रहे हैं.
शुक्रवार को एस्ट्रल लिमिटेड का शेयर 1.07 फीसदी की तेजी साथ 2,000 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था. आज मंगलवार, 16 अगस्त, को इस शेयर में 2.78 फीसदी की गिरावट आई है और लगभग 12:45 पर इसका प्राइस 1930 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. आज का दिन हटा दें तो पिछले एक साल में इस शेयर में 1.99 फीसदी की गिरावट आई है. वर्ष 2022 में यह शेर अब तक 14.24 फीसदी गिर चुका है. एस्ट्रल लिमिटेड के शेयर ने 17 जनवरी 2022 को अपना 52-वीक हाई 2,524.95 रुपये बनाया था. इस स्टॉक का 52-वीक लो 1,581.55 रुपये है.
निवेशकों की भरी झोली
लाइव मिंट की एक रिपोर्ट के अनुसार, पिछले तीन सालों में एस्ट्रल लिमिटेड के शयर में 170 फीसदी का उछाल आया है. इसी तरह पांच सालों में इस शेयर ने निवेशकों को 404.82 फीसदी मल्टीबैगर रिटर्न दिया है और यह शेयर 396.18 रुपये से बढ़कर 2,000 रुपये का हो गया है. इसी तरह पिछले पंद्रह वर्षों में इस शेयर ने 35,806.64% रिटर्न निवेशकों को दिया है. मार्च 2007 में इस शेयर की कीमत 5.57 रुपये थी. यह आज बढ़कर 2000 रुपये हो चुकी है. वर्तमान में यह शेयर अपने 52 वीक हाई से 20.79 फीसदी नीचे और 52-वीक लो से 26.45 फीसदी ऊपर ट्रेड कर रहा है.
एक लाख के बना दिए 3.59 करोड़
अगर किसी निवेशक ने इस शेयर में 15 साल पहले एक लाख रुपये निवेश किया था और अपने इस निवेश को बनाए रखा है तो आज उसका यह निवेश 3.59 करोड़ रुपये की शक्ल ले चुका है. इसी तरह अगर किसी निवेशक ने इस शेयर में पांच साल पहले एक लाख रुपये लगाए थे, तो आज इस मल्टीबैगर स्टॉक ने उसके निवेश को 505,050 लाख रुपये में बदल दिया है.
ये भी पढ़ें- अभी दो तिमाही और ठंडा रहेगा आईपीओ बाजार, उतार-चढ़ाव से अटके 1.6 लाख करोड़ के पब्लिक इश्यू
शेयरखान ने दी खरीदने की सलाह
ब्रोकरेज फर्म शेयरखान का कहना है कि एस्ट्रल लिमिटेड ने अनुमान से ज्यादा कंसोलिडेटेड रेवेन्यू प्राप्त किया है. जून तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 73 फीसदी बढ़कर 1,213 करोड़ रुपये हो गया है. कंपनी के पाइप, एडहेसिव और पेंट से रेवेन्यू में अच्छी-खासी वृद्धि हुई है. शेयरखान ने एस्ट्रल लिमिटेड को बाय रेटिंग देते हुए इसका टार्गेट प्राइस 2,300 रुपये दिया है.
(Disclaimer: यहां बताए गए स्टॉक्स ब्रोकरेज हाउसेज की सलाह पर आधारित हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Business news, Business news in hindi, Money Making Tips, Multibagger stock, Stock market
FIRST PUBLISHED : August 16, 2022, 13:10 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)