
नई दिल्ली . बड़े निवेशक जब कभी किसी स्टॉक में निवेश करते हैं, तो वे भविष्य में कंपनी की ग्रोथ, बैलेंसशीट के साथ उसकी फंडामेंटल और टेक्निकल के साथ अन्य एनालिसिस करते हैं. ऐसी गहन रिसर्च के कारण अधिकतर कंपनियों के शेयर उनके पैसे को डूबाते नहीं, बल्कि कई तो मल्टीबैगर रिटर्न तक देते हैं. दलाल स्ट्रीट में बिग बुल के नाम से चर्चित राकेश झुनझुनवाला भी अक्सर यही रणनीति अपनाते हैं. उनकी लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट की रणनीति, मंदी बाजार में खरीदारी और डावर्सिफाइड इक्विटी पोर्टफोलियो ने उन्हें अरबपति बना दिया है.
राकेश झुनझुनवाला ने टाटा ग्रुप की कंपनी इंडियन होटल्स में भी निवेश किया है. इस मल्टीबैगर स्टॉक ने महज 2 साल में 175 फीसदी रिटर्न दिया है. गुरुवार के शेयर मार्केट के संदर्भ में चर्चा करें.टाटा ग्रुुप की कंपनी इंडियन होटल्स (Indian Hotels) के शेयर से झुनझुनवाला की संपत्ति एक ही दिन में करीब 25 करोड़ रुपये बढ़ गई. आज यानी शुक्रवार को भी बीएसई पर दोपहर 12.14 बजे यह स्टॉक 1.59 फीसदी तेजी के साथ 227.05 रुपये पर कारोबार कर रहा है. इसका मतलब यह हुआ कि यह स्टॉक झुनझुनवाला की नेटवर्थ को आज भी बढ़ा रहा है. बात यहीं खत्म नहीं होती. आगे की मजबूत विकास योजनाओं के कारण होटल और रिसॉर्ट्स सेक्टर के इस स्टॉक में और तेजी आने की संभावना है.
मार्केट कैप बढ़ा
एक दिन पहले यानी गुरुवार को बीएसई पर इंडियन होटल्स 3.36 फीसदी की तेजी के साथ 223.5 रुपये पर बंद हुआ था. बुधवार को इसकी कीमत 215.2 रुपये थी. इसका मतलब, गुरुवार को इसके प्रति शेयर की कीमत में 8.30 रुपये का उछाल आया. इस प्राइस पर कंपनी का मार्केट कैप 31,745.93 करोड़ रुपये रहा. वहीं, आज खबर लिखे जाने के समय तक यह बढ़कर 32,207.56 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है.
ये भी पढ़ें- काम की बात : कितना जरूरी है शेयर को सही मौके पर बेच देना? क्या है बेचने का सही समय
पोर्टफोलियो में कितने शेयर
राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में 31 मार्च, 2022 तक इंडियन होटल्स में हिस्सेदारी 1.57 करोड़ से अधिक इक्विटी शेयर या 1.11 फीसदी है. शेयरहोल्डिंग पैटर्न के अनुसार, उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला के पास कंपनी के करीब 1.43 करोड़ इक्विटी शेयर या 1.01 फीसदी हिस्सेदारी है. आपको बता दें कि राकेश झुनझुनवाला अपनी पत्नी के पोर्टफोलियो को भी मैनेज करते हैं. इस प्रकार संयुक्त रूप से इस कंपनी में उनकी हिस्सेदारी 2.12 फीसदी यानी 3 करोड़ से कुछ अधिक इक्विटी शेयर है. इस हिसाब से देखें, तो एक दिन पहले पिछले दिन झुनझुनवाला ने करीब 24.914 करोड़ रुपये (3,00,16,965 इक्विटी शेयर X 8.3 रुपये) का लाभ कमाया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: BSE, Business news in hindi, Multibagger stock, Rakesh Jhunjhunwala
FIRST PUBLISHED : June 24, 2022, 13:23 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)