multibagger stock 6 e0a4b8e0a4bee0a4b2 e0a4aee0a587e0a482 1 e0a4b2e0a4bee0a496 e0a4b0e0a581e0a4aae0a4afe0a587 e0a495e0a58b e0a4ace0a4a8e0a4be
multibagger stock 6 e0a4b8e0a4bee0a4b2 e0a4aee0a587e0a482 1 e0a4b2e0a4bee0a496 e0a4b0e0a581e0a4aae0a4afe0a587 e0a495e0a58b e0a4ace0a4a8e0a4be 1

हाइलाइट्स

आदित्य विजन के शेयर करीब छह साल पहले 16 दिसंबर 2016 को 15.30 रुपये के भाव पर थे.
कल आदित्य विजन के शेयर बीएसई पर 1375 रुपये के भाव पर बंद हुए हैं.
पिछले छह साल में कंपनी ने अपने निवेशकों 90 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दिया है.

नई दिल्ली. शेयर मार्केट (Stock Market) में लंबे समय से अस्थिरता जारी है. बाजार में जारी उथल-पुथल के बीच भी कुछ शेयर निवेशकों को शानदार रिटर्न दे रहे हैं. शेयर बाजार में ऐसी ही एक कंपनी है आदित्य विजन. टीवी, एसी, फ्रिज और कंप्यूटर जैसे इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स की बिक्री करने वाली दिग्गज कंपनी आदित्य विजन (Aditya Vision) बिहार में तेजी से बढ़ रही इलेक्ट्रॉनिक रिटेल कंपनी में शुमार है.

बता दें कि पिछले छह साल में कंपनी ने अपने निवेशकों के पैसे को 90 गुना बढ़ाया है. यानी कि एक लाख रुपये का निवेश महज छह साल में 90 लाख रुपये का हो गया है. जैसे-जैसे कंपनी का कारोबार बढ़ रहा है, निवेशकों की पूंजी भी बेतहाशा बढ़ रही है.

घरेलू ब्रोकरेज फर्म वेंचुरा लगाएगी इसमें पैसा
यदि हम कंपनी के स्टॉक में निवेश के अवसरों की बात करें तो घरेलू ब्रोकरेज फर्म वेंचुरा को इसमें पैसे लगाने का मौका दिख रहा  है. वेंचुरा के एनालिस्ट्स ने इसका टारगेट प्राइस 2309 रुपये रखा है जो मौजूदा भाव से 68 फीसदी अधिक है. बता दें कि आदित्य विजन के शेयर बीएसई पर कल 1375 रुपये के भाव पर बंद हुए हैं.

ये भी पढ़ें – Multibagger Stock: इंडस्ट्रियल सेक्टर की इस कंपनी ने अपने निवेशकों को दिया छप्परफाड़ रिटर्न, ₹1 लाख को बनाया 87 लाख

READ More...  Electric Car की कम रेंज से हैं परेशान, जानें कैसे ले सकते हैं ज्यादा माइलेज

एक्सपर्ट्स क्यों देख रहे निवेश का मौका
आदित्य विजन की बिहार के सभी जिले में मौजूदगी है और झारखंड के 10 जिलों में भी कंपनी ने अपना कारोबार जमा रखा है. आदित्य विजन तेजी से अपने स्टोर्स की संख्या बढ़ा रही है. बता दें सितंबर 2022 तक इसके 87 स्टोर्स हैं. वहीं, कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 तक हिंदी भाषी क्षेत्रों जैसे कि यूपी, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल के कुछ जिलों में विस्तार कर स्टोर्स की संख्या 155 तक ले जाने का लक्ष्य रखा है.

हिंदी भाषी क्षेत्रों पर है कंपनी का फोकस
वेंचुरा के मुताबिक अभी इन क्षेत्रों में पूरी तरह इलेक्ट्रिफिकेशन नहीं हुआ है यानी कि सबके पास टीवी, फ्रिज, एसी और कंप्यूटर जैसे होम एप्लॉयंसेज नहीं हैं तो यहां कारोबारी ग्रोथ के बेहतरीन अवसर हैं. आदित्य विजन का फोकस इन्हीं हिंदी भाषी क्षेत्रों पर है.

वेंचुरा ने 2309 रुपये का रखा टारगेट प्राइस
वेंचुरा के एनालिस्ट्स के मुताबिक, इसका शुद्ध मुनाफा वित्त वर्ष 2022-2025 तक 34.6 फीसदी सीएजीआर (कंपाउंड एनुअल ग्रोथ रेट) बढ़कर 86 करोड़ रुपये और रेवेन्यू 34.9 फीसदी सीएजीआर 2206.8 करोड़ रुपये पर पहुंच सकता है. इस दौरान कंपनी का कर्ज सिर्फ 14.5 करोड़ बढ़कर 129.2 करोड़ रुपये पर पहुंचने की उम्मीद है. इन सब बातों को देखते हुए वेंचुरा ने इसमें निवेश के लिए 24 महीने का टारगेट प्राइस 2309 रुपये रखा है.

6 साल में 15 से 1375 रुपये बढ़े शेयर के भाव
आदित्य विजन के शेयर करीब छह साल पहले 16 दिसंबर 2016 को 15.30 रुपये के भाव पर थे और कल यह 1375 रुपये के भाव पर बंद हुआ. इसका मतलब हुआ कि अगर छह साल पहले इसमें किसी ने एक लाख रुपये लगाया होता तो आज वह 90 लाख रुपये बन गया होता. आपको बता दें कि अभी आदित्य विजन के शेयर अपने हाई लेवल से 10 फीसदी डिस्काउंट पर मिल रहे हैं. मौजूदा भाव पर आप 2309 रुपये के टारगेट प्राइस पर निवेश कर 68 फीसदी का मुनाफा कमा सकते हैं.

READ More...  जॉनसन बेबी पाउडर का उत्पादन जारी रखने की अनुमति, पर बिक्री पर रोक: हाई कोर्ट

Tags: Market, Multibagger stock, Share market, Shares, Stock market

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)