
हाइलाइट्स
यूपीएल लिमिटेड के शेयरों ने निवेशकों को 63,000 फीसदी से अधिक का रिटर्न दिया है.
यह एग्रीकल्चर सेक्टर से जुड़ी कंपनी है जिसका मार्केट कैप 50,000 करोड़ रुपये से ज्यादा है.
इस कंपनी के शेयर ने पिछले एक महीने में करीब 9 फीसदी का रिटर्न दिया है.
नई दिल्ली. शेयर मार्केट में सबसे अधिक मल्टीबैगर शेयरों का होता है. निवेशक ऐसे शेयरों की तलाश में रहते हैं जिनमें मल्टीबैगर रिटर्न देकर अपने निवेशकों पर धनवर्षा करने की क्षमता हो. अगर यह शेयर पेनी स्टॉक है तो और बेहतर. आज हम आपको एक ऐसे ही स्टॉक के बारे में बताएंगे जो कभी पेनी स्टॉक था लेकिन आज 750 रुपये से ऊपर निकल गया है.
हम बात कर रहे हैं यूपीएल लिमिटेड (UPL Limited) के शेयरों की. यह एक लार्ज कैप कंपनी है. इसका मार्केट कैप 58,671.05 करोड़ रुपये है. इस कंपनी के शेयरों ने धैर्य रखने वाले अपने निवेशकों को जबरदस्त मुनाफा कराया है. 20 साल में यह शेयर 1 रुपये से बढ़कर 767 रुपये का हो गया है. इस अवधि में शेयर ने अपने निवेशकों को 63,883.33 फीसदी का रिटर्न दिया है.
ये भी पढ़ें- क्या आपके डीमैट अकाउंट में हैं डीलिस्टेड कंपनी के शेयर, अब कैसे निकालें अपनी पूंजी?
शेयरों की प्राइस हिस्ट्री
ये शेयर फिलहाल 767.80 रुपये पर हैं. वहीं, 2002 में जुलाई की शुरुआत में ये शेयर 1.20 रुपये पर मिल रहे थे. अगर किसी ने तब इस शेयर में 1 लाख रुपये लगाए होते तो आज ये रकम बढ़कर 6.39 करोड़ रुपये हो गई होती. पिछले 5 सालों में इस शेयर ने 38.31 फीसदी और बीते 1 साल में करीब 6.79 फीसदी का रिटर्न दिया है. बात करें इस साल के रिटर्न की तो अब तक इसमें सुस्ती ही देखने को मिली है. इस साल यह शेयर 0.47 फीसदी बढ़ा है. पिछले 6 महीनों स्टॉक 9.04 फीसदी और 1 महीने में 8.91 फीसदी ऊपर चढ़ा है. इसका 52 हफ्तों का हाई 848 रुपये है जो इसने 4 मई 2022 को हासिल किया था. जबकि 52 हफ्तों का लो 607 रुपये है जहां ये शेयर 23 जून 2022 को पहुंचा था.
आगे कैसी रहेगी चाल?
ब्रोकरेज फर्म्स का मानना है कि इस शेयर में अभी करीब 37 फीसदी उछाल की गुंजाइश है. चोल वेल्थ डायरेक्ट के अनुसार, वित्त वर्ष 2023 में कंपनी का रेवेन्यू ग्रोथ 12-15 फीसदी रह सकता है. फर्म ने इसे 1050 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ बाय रेटिंग दी है. हालांकि, विशेषज्ञों का यह भी मानना है कि खराब मौसम और नियामकीय सख्ती से इस शेयर को झटका लग सकता है.
क्या करती है कंपनी?
यूपीएल दुनिया की पांचवी सबसे बड़ी एग्रोकेमिकल कंपनी है. इसका कारोबार करीब 138 देशों में है. यह एग्रीकल्चर वैल्यू चेन से संबंधित कंपनी है. इसमें फसल तैयार करने से लेकर इसे वितरित करने, इसकी आपूर्ति करने और नए शोध शामिल हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Business news in hindi, Earn money, Multibagger stock, Stock market
FIRST PUBLISHED : August 21, 2022, 09:51 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)