multibagger stocks e0a495e0a587e0a4aee0a4bfe0a495e0a4b2 e0a4b8e0a587e0a495e0a58de0a49fe0a4b0 e0a495e0a580 e0a487e0a4b8 e0a495e0a482e0a4aa
multibagger stocks e0a495e0a587e0a4aee0a4bfe0a495e0a4b2 e0a4b8e0a587e0a495e0a58de0a49fe0a4b0 e0a495e0a580 e0a487e0a4b8 e0a495e0a482e0a4aa 1

हाइलाइट्स

आरती इंडस्ट्रीज ने पिछले 23 सालों में अपने निवेशकों पूंजी को 600 गुना से भी ज्यादा बढ़ाया है.
सितंबर तिमाही के नतीजों के बाद ब्रोकरेज ने आरती इंडस्ट्रीज के शेयरों को खरीदने की रेटिंग बरकरार रखी है.
चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा घटकर हम हो गया वहीं इसका रेवेन्यू बढ़ा है.

नई दिल्ली. पिछले दो दशकों में अपने निवेशकों को करोड़पति बनाने वाले शेयरों में स्पेशियालिटी केमिकल सेक्टर की कंपनी आरती इंडस्ट्रीज (Aarti Industries) का भी नाम गिना जाता है. आरती इंडस्ट्रीज के शेयर इस बात का उदाहरण है कि निवेशक अगर किसी अच्छी कंपनी में धैर्य के साथ लंबी अवधि तक निवेश बनाकर रखें, तो वह शेयर मार्केट से तगड़ा प्रॉफिट बना सकते हैं.

चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही के नतीजों के बाद KR Choksey ने आरती इंडस्ट्रीज के शेयरों को खरीदने की रेटिंग बरकरार रखी है. आरती इंडस्ट्रीज के लिए ब्रोकरेज ने मौजूदा भाव से करीब 28.71 फीसदी ज्यादा यानी 841.00 रुपये का टारगेट प्राइस फिक्स किया है.

ये भी पढ़ें – Multibagger Stock : इस बैंक स्‍टॉक ने 6 महीने में डबल किए पैसे, 3 साल के रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा

23 सालों में 600 गुना बढ़ाई निवेशकों की पूँजी
जब 1 जनवरी 1999 को पहली बार एनएसई पर आरती इंडस्ट्रीज के शेयरों में कारोबार शुरू हुआ तो उस समय इसके शेयरों की प्रभावी कीमत सिर्फ 1.08 रुपये थी. शुक्रवार 18 नवम्बर को मार्केट बंद होते समय आरती इंडस्ट्री के शेयर एनएसई पर 654.25 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे. इस तरह पिछले 23 सालों आरती इंडस्ट्रीज के शेयरों में करीब 60,478.70 फीसदी की तेजी आई है. आरती इंडस्ट्रीज 23 सालों में अपने निवेशकों पूंजी को 600 गुना से भी ज्यादा बढ़ा चुकी है.

READ More...  भारत के प्रमुख शहरों से सबसे ज्यादा इंटरनेशनल फ्लाइट कहां के लिए जा रही हैं? पढ़िए रिपोर्ट

एक लाख के निवेश को बनाया छह करोड़
अगर किसी निवेशक ने 1 जनवरी 1999 को आरती इंडस्ट्रीज के शेयरों में 1 लाख रुपये का निवेश किया होता, तो उसके 1 लाख रुपये की वैल्यू आज बढ़कर 6 करोड़ रुपये हो गई होती. इस साल में अब तक इसके शेयरों में 35.69% की तेजी आई है. हालांकि इस साल की शुरुआत से ही आरती इंडस्ट्रीज के शेयरों में गिरावट देखी जा रही है.

कंपनी का मुनाफा 16% कम हुआ
चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में आरती इंडस्ट्रीज का मुनाफा करीब 16 फीसदी घटकर 124.48 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 149.95 करोड़ रुपये रहा था. वहीं अगर कंपनी के रेवेन्यू की बात करें तो इसका कुल रेवेन्यू सितंबर तिमाही में 34 फीसदी बढ़कर 1,685.03 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में करीब 1,256.37 करोड़ रुपये था.

Tags: BSE Sensex, Multibagger stock, Share market, Stock market, Stock market today

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)