
हाइलाइट्स
साल 2022 के दौरान शेयर मार्केट में कई उतार-चढ़ाव देखे गए.
इस साल 17 शेयरों ने अपने निवेशकों को 1000 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है.
साल 2022 में बड़ौदा रेयॉन इंडस्ट्रीज ने करीब 6,721 फीसदी का रिटर्न दिया है.
नई दिल्ली. साल 2022 शेयर मार्केट के लिए काफी उथल-पुथल भरा रहा. इस दौरान मार्केट में कई उतार चढ़ाव देखे गए. शुक्रवार 30 दिसंबर को शेयर मार्केट के लिए यह साल खत्म हो गया. इस साल के आखिरी कारोबारी दिन बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए. हालांकि, सालाना आधार पर सेंसेक्स ने निवेशकों को 4.44 फीसदी तो वहीं निफ्टी ने 4.32 फीसदी का रिटर्न दिया है.
इस साल रूस-यूक्रेन युद्ध, ब्याज दरों में बढ़ोतरी और चीन में कोविड के कारण ग्लोबल लेवल पर मार्केट में सुस्ती रही. मगर फिर भी इंडियन शेयर मार्केट में इस साल कम से कम 17 शेयर ऐसे रहे, जिन्होंने अपने निवेशकों को 1000 फीसदी से भी ज्यादा रिटर्न दिया है. वहीं, इसमें से 3 शेयरों ने अपने निवेशकों को 2,000 फीसदी से भी ज्यादा रिटर्न दिया है. जबकि 1 शेयर ऐसा रहा जिसने 6,700 फीसदी का छप्परफाड़ रिटर्न दिया है.
ये भी पढ़ें – अपने शौक को बनाएं कमाई का जरिया, घर से शुरू करें मोटे मुनाफ़े वाला ये बिजनेस
इस साल बड़ौदा रेयॉन इंडस्ट्रीज ने दिया सबसे ज्यादा रिटर्न
शेयर बाजार में साल 2022 का सबसे बड़ा मल्टीबैगर शेयर बड़ौदा रेयॉन इंडस्ट्रीज बना जिसने निवेशकों को सबसे ज्यादा रिटर्न दिया है. शेयर मार्केट में बड़ौदा रेयॉन के शेयरों का कारोबार इसी साल 1 जून से शुरू हुआ. उस समय इसके शेयरों की कीमत 4.64 रुपये थी जो साल के आखिरी दिन बढ़कर 316.50 रुपये पर पहुंच गई. इस तरह साल 2022 में इस शेयर ने अपने निवेशकों को करीब 6,721.12 फीसदी का रिटर्न दिया है. यानी किसी निवेशक ने अगर 1 जून 2022 को बड़ौदा रेयॉन के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते तो उसकी वैल्यू आज बढ़कर करीब 68 लाख रुपये हो गई होती. यह शेयर निवेशकों के लिए छप्परफाड़ रिटर्न देने वाला स्टॉक साबित हुआ है.
इस साल 2000 फीसदी से ज्यादा रिटर्न देने वाले शेयर
राज रेयॉन इंडस्ट्रीज और अंबर प्रोटीन इंडस्ट्रीज दोनों शेयरों ने इस साल अपने निवेशकों को 2000 फीसदी से भी ज्यादा रिटर्न दिया है. राज रेयॉन इंडस्ट्रीज के शेयरों ने इस साल के दौरान अपने निवेशकों को 2,581.48 फीसदी का रिटर्न दिया. जबकि अंबर प्रोटीन इंडस्ट्रीज के शेयरों के भाव में भी इस साल करीब 2,189.89 फीसदी का उछाल आया है. यानी किसी निवेशक ने अगर इन शेयरों में 2022 की शुरुआत में 1 लाख रुपये का निवेश किया होता तो एक साल में उसकी वैल्यू 20 गुना से भी ज्यादा बढ़ जाती.
इन शेयरों ने दिया 1000 फीसदी से ज्यादा रिटर्न
शेयर मार्केट में 2022 में 14 शेयरों ने अपने निवेशकों को 1,000 से 2,000 फीसदी के बीच रिटर्न दिया है. इनमें से हेमांग रिसोर्सेज के शेयरों की कीमत इस साल 1,929.13 फीसदी बढ़ी है. इसके अलावा इस साल में 1,000 फीसदी से ज्यादा रिटर्न देने वाले शेयरों में मुनोथ फाइनेंशियल सर्विसेज, कैसर कॉरपोरेशन, एसईएल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी, अशनिशा इंडस्ट्रीज, एलायंस इंटीग्रेटेड मेटालिक्स, स्पेसनेट एंटरप्राइजेज इंडिया, रीजेंसी सिरेमिक, आईएफएल एंटरप्राइजेज, एसजी फिनसर्व, निनटेक सिस्टम्स, क्वेस्ट सॉफ्टेक, सिल्फ टेक्नोलॉजीज और आरएमसी स्विचगियर्स के नाम शामिल हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Business news, Business news in hindi, Multibagger stock, Share market, Stock market, Stock market today
FIRST PUBLISHED : December 31, 2022, 11:33 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)