multibagger stocks 35 e0a4b9e0a49ce0a4bee0a4b0 e0a4b2e0a497e0a4bee0a495e0a4b0 e0a495e0a4b0e0a58be0a4a1e0a4bce0a4aae0a4a4e0a4bf e0a4ace0a4a8
multibagger stocks 35 e0a4b9e0a49ce0a4bee0a4b0 e0a4b2e0a497e0a4bee0a495e0a4b0 e0a495e0a4b0e0a58be0a4a1e0a4bce0a4aae0a4a4e0a4bf e0a4ace0a4a8 1

हाइलाइट्स

एशियन पेंट्स के शेयर 13 सितंबर को एनएसई पर 4,364.00 रुपये पर बंद हुए.
1 जनवरी 1999 को एनएसई पर पहली बार एशियन पेंट्स का कारोबार शुरू हुआ था.
पिछले 23 सालों में इस शेयर की कीमत में 28,721.55 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.

नई दिल्ली. एशियन पेंट्स (Asian Paints) लिमिटेड एक भारतीय बहुराष्ट्रीय कम्पनी है. यह 3.28 लाख करोड़ रुपये की मार्केट वैल्यू के साथ देश की सबसे बड़ी और एशिया की चौथी सबसे बड़ी पेंट कंपनी है. इसके शेयर बाजार की उन चुनिंदा कंपनियों में शामिल हैं, जिन्होंने पिछले दो दशकों में अपने निवेशकों को महज कुछ हजार के निवेश से करोड़पति बना दिया है. साल 1999 से अब तक एशियन पेंट्स ने अपने निवेशकों की संपत्ति में 290 गुना का भारी इजाफा किया है.

एशियन पेंट्स के शेयर आज 13 सितंबर को एनएसई पर 1.36 फीसदी बढ़कर 4,364.00 रुपये पर बंद हुए. हालांकि करीब 23 साल पहले, 1 जनवरी 1999 को एनएसई पर पहली बार एशियन पेंट्स का शेयरों में कारोबार शुरू हुआ था, तब इसकी प्रभावी कीमत महज 11.88 रुपये थी. इस तरह शेयर की कीमत में 28,721.55 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.

35 हजार रुपये की वैल्यू बढ़कर 1 करोड़ रुपये
इसका मतलब है कि अगर किसी निवेशक ने 23 साल पहले 1 जनवरी 1999 को एशियन पेंट्स के शेयरों में 1 लाख रुपये का निवेश किया होता, तो आज उसके 1 लाख रुपये की वैल्यू 28,721.55% बढ़कर 2.88 करोड़ रुपये होती. वहीं अगर किसी निवेशक ने 1 जनवरी 1999 को महज 35 हजार रुपये भी एशियन पेंट्स के शेयर में लगाया होता तो, आज उसके 35 हजार रुपये की वैल्यू बढ़कर 1 करोड़ रुपये हो गई होती.

READ More...  Tata के कमर्शियल वाहन इस दिन से हो जाएंगे महंगे, जानें कितनी बढ़ जाएगी कीमत?

ये भी पढ़ें – Multibagger stocks: इस केमिकल फार्मा कंपनी ने एक लाख को बना दिया 3.5 करोड़, शेयरों पर अब भी भारी छूट

पिछले 5 सालों में निवेशकों को दिया 174.91 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न
वहीं एशियन पेंट्स के शेयर के हालिया प्रदर्शन की बात करें तो पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में 2.20 फीसदी की गिरावट आई है, जबकि पिछले 6 महीने में इसके शेयरों की कीमत सिर्फ 1.83 फीसदी बढ़ी है. जबकि पिछले 5 सालों में इसने अपने निवेशकों को 174.91 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. इसका मतलब है कि अगर किसी निवेशक ने 5 साल पहले एशियन पेंट्स के शेयर में 1 लाख रुपये का निवेश किया होता, तो आज उसके 1 लाख रुपये की वैल्यू बढ़कर 2.74 लाख रुपये हो गई होती.

कंपनी की वित्तीय सेहत का हाल
एशियन पेंट्स (Asian Paints) का कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा वित्त वर्ष 2023 की जून तिमाही में सालाना आधार पर 80.4 प्रतिशत बढ़कर 1,036 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 574.30 करोड़ रुपये था. वहीं कंपनी की कंसोलिडेटेड कमाई ई जून तिमाही में 54 प्रतिशत बढ़कर 8,607 करोड़ रुपये रही, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 5,585.36 करोड़ थी.

ऑपरेटिंग फ्रंट पर सालाना आधार पर वित्त वर्ष 2023 की जून तिमाही में कंपनी का EBITDA 88.65 प्रतिशत बढ़कर 913.56 करोड़ रुपये रहा जबकि कंपनी की मार्जिन पिछले वित्त वर्ष जून तिमाही से 194 bps बढ़कर 10.61 प्रतिशत रही.

क्‍या करती है कंपनी 
रंग बनाने वाली इस एशियन पेंट्स कंपनी का भारतीय रंग उद्योग में सबसे बड़ा बाजार हिस्सा है. इसका मुख्यालय मुंबई, महाराष्ट्र में है. ये कम्पनी, रंग, घर की सजावट, फिटिंग से संबंधित उत्पादों और संबंधित सेवाएं प्रदान करने, निर्माण, बिक्री और वितरण के व्यवसाय में लगी हुई है. अपने तेज नेतृत्व के कारण एशियन पेंट्स आज दुनिया की शीर्ष 10 सजावटी कोटिंग्स कंपनियों में से एक है.

READ More...  GDP: वित्त वर्ष 23 की पहली तिमाही में 13.5 फीसदी की गति से बढ़ी भारत की जीडीपी, पर अनुमान से कम

Tags: Asian paints, BSE Sensex, Market, Multibagger stock, NSE, Share market, Stock market

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)