
Mumbai Airport: सुरक्षा एजेंसियों की चौकसी को देख तस्कर सोना तस्करी के लिए रोजाना नई-नई कोशिशें कर रहे हैं. ऐसी ही एक कोशिश का खुलासा केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने मुंबई एयरपोर्ट पर किया है. यहां कुछ तस्कर विदेश से लाए गए सोने को कोयंबटूर ले जाने की कोशिश कर रहे थे. तस्कर अपने मंसूबों में सफल होते, इससे पहले सीआईएसएफ के मुस्तैद जवानों की निगाह इन पर पड़ गई.
इस मामले में, सीआईएसएफ की इंटेलीजेंस यूनिट ने इस मामले में एक तस्कर को अपनी गिरफ्त में लिया है. इस तस्कर के कब्जे से करीब 6.4 किलो गोल्ड पेस्ट बरामद किया गया है. भारतीय बाजार में बरामद किए गए गोल्ड पेस्ट की कीमत करीब 3 करोड़ रुपए आंकी गई है. फिलहाल, सीआईएसएफ ने बरामद किए गए गोल्ड पेस्ट के साथ आरोपी तस्कर साहुल हमीद मोहम्मद यूसुफ को मुंबई एयरपोर्ट कस्टम के हवाले कर दिया है.
सीआईएसएफ के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, गैरकानूनी गतिविधियों को रोकने के लिए सीआईएसएफ की इंटेलीजेंस यूनिट सीसीटीवी कैमरों के जरिए पूरे एयरपोर्ट पर निगाह रखती है. इसी निगरानी के दौरान, सीआईएसएफ के इंटेलीजेंस स्टाफ की निहार घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बोर्डिंग गेट को अलग करने वाली कांच की करीब दस फीट ऊंची दीवार पर गई. यहां पर एक शख्स जमीन पर पड़े कुछ सामान को उठाकर अपने बैग में रख रहा था.
संदेह होने पर बोर्डिंग गेट पर मौजूद सीआईएसएफ इंटेलीजेंस स्टाफ को सतर्क किया गया. सीसीटीवी सर्विलांस में यह भी देखा गया कि सामान उठाने के बाद यह शख्स रिटेल एरिया स्थित स्मोकिंग जोन के पास स्थित वॉशरूम में गया, वहां उसने ड्रेस बदली और बाहर आ गया. वॉशरूम से बाहर आते ही सीआईएसएफ ने इस शख्स को हिरासत में ले लिया. तलाशी के दौरान इसके कब्जे से करीब 6.4 किलो गोल्ड पेस्ट बरामद किया गया.
पूछताछ में दौरान, इस शख्स की पहचान साहुल हमीद मोहम्मद यूसुफ के रूप में हुई. इसने सीआईएसएफ अधिकारियों को बताया कि उसे विस्तारा एयरलाइन की फ्लाइट UK 521 से कोयम्बटूर के लिए रवाना होना था. उसे यह गोल्ड पेस्ट एक अंतरराष्ट्रीय यात्री से मिला था, जिसने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बोर्डिंग गेट क्षेत्र को अगल करने वाले ग्लास की दीवार से उसके पास फेंक दिया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Airport Diaries, Gold smuggling case, Mumbai airport, Smuggling
FIRST PUBLISHED : December 26, 2022, 23:18 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)