mumbai news e0a48fe0a4afe0a4b0e0a4aae0a58be0a4b0e0a58de0a49f e0a4aae0a4b0 5 e0a495e0a4b0e0a58be0a4a1e0a4bc e0a4b0e0a581e0a4aae0a4afe0a587
mumbai news e0a48fe0a4afe0a4b0e0a4aae0a58be0a4b0e0a58de0a49f e0a4aae0a4b0 5 e0a495e0a4b0e0a58be0a4a1e0a4bc e0a4b0e0a581e0a4aae0a4afe0a587 1

हाइलाइट्स

मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी की कोशिश
12 किलोग्राम सोने की कीमत 5.4 करोड़ रुपये
सुरक्षा अधिकारियों ने 6 सूडानी नागरिकों को किया गिरफ्तार

मुंबई. सूडान के 6 नागरिकों को मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 12 किलोग्राम सोने की तस्करी करने का प्रयास करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया. उक्त सोने की कीमत करीब 5.4 करोड़ रुपये है. यह जानकारी एक अधिकारी ने रविवार को दी. एक अदालत ने इस मामले में छह सूडानी नागरिकों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. अधिकारी ने बताया कि यह घटना शनिवार को हुई.

अधिकारी ने कहा कि उपायुक्त मनुदेव जैन के नेतृत्व में मुंबई सीमा शुल्क की वायु खुफिया इकाई (एआईयू) ने शनिवार को छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दुबई से पहुंचे सूडानी यात्रियों के एक समूह से सोना जब्त किया. उन्होंने कहा, ‘‘आरोपी इकट्ठा हुए और एआईयू अधिकारियों का ध्यान भंग करने के लिए हंगामा करने लगे ताकि वे तस्करी वाले सोने को वहां से निकाल सकें. हालांकि, एक समन्वित अभियान में अधिकारियों ने एक-एक किलोग्राम वजन की सोने की 12 छड़ें बरामद कीं, जिन्हें सूडानी यात्रियों में से एक ने विशेष रूप से डिजाइन की गई बेल्ट में छुपाया हुआ था.’’

हंगामा करने लगे आरोपी
अधिकारी ने कहा कि जिस सूडानी नागरिक ने सोना छुपा रखा था, उसे और हंगामा कर रहे पांच अन्य सूडानी नागरिकों को भी गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने कहा कि जांच प्रक्रिया का लगातार विरोध करके हंगामा करने वाले छह अन्य सूडानी यात्रियों को उनके मूल देश भेज दिया गया और भारत में प्रवेश करने पर स्थायी प्रतिबंध लगा दिया गया. अधिकारी ने कहा कि गिरफ्तार किए गए छह आरोपियों पर सीमा शुल्क अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और उन्हें एक अदालत में पेश किया गया. अधिकारी ने बताया कि अदालत ने छह सूडानी नागरिकों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

READ More...  GATE 2023 Registration: गेट परीक्षा के लिए आज से रजिस्‍ट्रेशन शुरू, ऐसे करें आवेदन

Tags: Gold smuggling case, Mumbai News

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)