mundra port drugs case 3 e0a4b9e0a49ce0a4bee0a4b0 e0a495e0a4bfe0a4b2e0a58b e0a4b9e0a587e0a4b0e0a58be0a487e0a4a8 e0a49ce0a4ace0a58de0a4a4e0a580
mundra port drugs case 3 e0a4b9e0a49ce0a4bee0a4b0 e0a495e0a4bfe0a4b2e0a58b e0a4b9e0a587e0a4b0e0a58be0a487e0a4a8 e0a49ce0a4ace0a58de0a4a4e0a580 1

हाइलाइट्स

एनआईए ने छापेमारी कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है.
एनआईए ने राष्ट्रीय राजधानी और तीन राज्यों में 20 स्थानों पर तलाशी ली है.
पिछले साल 13 सितंबर को गुजरात के मुंद्रा बंदरगाह से 2,988 किग्रा हेरोइन जब्त की गई थी.

नई दिल्ली. राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने ड्रग्स जब्ती के मामले में दिल्ली से दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है. जिनकी पहचान हरप्रीत सिंह तलवार और प्रिंस शर्मा के रूप में हुई है. साल 2021 के सितंबर महीने में गुजरात के मुंद्रा पोर्ट से 3000 किलोग्राम हेरोइन जब्त किया गया था. मुद्रा पोर्ट पर ड्रग बरामदगी मामले में ये अहम गिरफ्तारी मानी जा रही है. करीब 2 साल बाद दिल्ली से पकड़े गए ये दोनों आरोपित इस इंटरनेशनल ड्रग कार्टेल के किंगपिन हैं. NIA ने इंटरनेशनल ड्रग सिंडिकेट से जुड़े मामले में इन दोनों की गिरफ्तारी की है. बता दें कि सितंबर साल 2021 में मुंद्रा पोर्ट से पकड़ी गयी 3000 kg हेरोइन इन्हीं दोनों के इशारे पर समुन्द्र के रास्ते हिंदुस्तान लाई गई थी.  ये कंसाइनमेंट फर्जी कंपनी के कागजातों पर हिंदुस्तान लाया गया था.

हरप्रीत सिंह तलवार और प्रिंस शर्मा की ही जिम्मेदारी थी इस कंसाइनमेंट को दिल्ली में इस रैकेट से जुड़े अफगानियों तक पहुंचना, ताकि वो इसे रिफाइन कर आगे सप्लाई कर सकें. पूछताछ में पता चला कि ये हेरोइन की खेप, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और उत्तरप्रदेश के अलग-अलग शहरों में सप्लाई की जानी थी. NIA अब इन दोनों से पूछताछ कर इस इंटरनेशनल ड्रग रैकेट की सप्लाई चैन, मनी लॉन्ड्रिंग, ड्रग डिस्ट्रीब्यूशन और इस रैकेट से जुड़े अन्य लोगों की पहचान करने में जुटी है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हरप्रीत तलवार दिल्ली के सम्राट होटल में प्लेबॉय क्लब का मालिक है. साथ ही वह दिल्ली-एनसीआर के साथ-साथ दुबई में भी रेस्टोरेंट चलाता है. सूत्रों के मुताबिक वह अफगानों के जरिये ड्रग्स की खरीदी करता था और दुबई के जरिये उन्हें पैसे भेज रहा था.

READ More...  King Charles: अगले साल जून में होगा क‍िंग चार्ल्‍स का राज्‍याभ‍िषेक समारोह, बनेंगे ब्रिटिश इतिहास के सबसे उम्रदराज सम्राट

एनआईए ने इससे पूर्व अपनी चार्जशीट में इस मामले से जुड़े 16 आरोपितों का जिक्र किया था. एनआईए के प्रवक्ता ने कहा कि गिरफ्तार आरोपियों–हरप्रीत सिंह तलवार उर्फ कबीर तलवार और प्रिंस शर्मा–एक अंतरराष्ट्रीय गिरोह का हिस्सा है जो तस्करी कर अफगानिस्तान से भारत में बड़ी मात्रा में हेरोइन लाये जाने में संलिप्त है. एजेंसी ने मामले के सिलसिले में बुधवार को 20 स्थानों–दिल्ली में 14, पश्चिम बंगाल में तीन, गुजरात में दो और पंजाब में एक–पर बुधवार को तलाशी ली. राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने पिछले साल 13 सितंबर को गुजरात के मुंद्रा बंदरगाह से 2,988 किग्रा हेरोइन जब्त की थी. (इनपुट भाषा से)

Tags: Drugs case, NIA

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)