
हाइलाइट्स
सिंकहोल के बनने के रहस्य का पता नहीं चल सका है
दुनियाभर में हो रही है चिली में मिले इस सिंकहोल की चर्चा
विश्लेषण करने के लिए विषज्ञों की एक टीम को भेजा गया है
सेंटियागो. लैटिन अमेरिका के देश चिली में दिखे एक विशाल रहस्यमय सिंकहोल ने सभी का ध्यान आकर्षित किया है. देश के उत्तर में एक खनन क्षेत्र में दिखाई दिए सिंकहोल की चौड़ाई लगभग 82 फीट नापी गई है. चिली के मीडिया के मुताबिक यह सिंकहोल राजधानी से करीब 665 किलोमीटर दूर स्थित कनाडाई लुंडिन माइनिंग की जमीन पर मिला है.
एजेंसी के निदेशक डेविड मोंटेनेग्रो ने सिंकहोल मिलने पर कहा कि नेशनल सर्विस ऑफ जियोलॉजी एंड माइनिंग (सर्नेजोमिन) को शनिवार को सिंकहोल के बारे में पता चलने पर विशेज्ञों को वहां भेजा गया है. मोंटेनेग्रो के मुताबिक यह सिंकहोल 656 फीट गहरा है. इस सिंकहोल की तलहटी पर पानी भी मौजूद है. अधिकारियों ने सिंकहोल के आसपास लोगों के जाने पर पाबंदी लगा दी है.
नदी के किनारे मछली पकड़ने गए थे मछुआरे, अचानक दिखा कुत्ते जैसे मुंह वाला इंसान!
आबादी को नहीं पहुंचा नुकसान
इस सिंकहोल के सबसे नजदीक जो घर मौजूद है वो करीब 600 मीटर की दूरी पर है. सबसे नजदीक की आबादी भी सिंकहोल से सुरक्षित दूरी पर बसी है.
सुरक्षा के लिहाज से अधिकारियों ने विशाल सिंकहोल के नजदीक लोगों के आने पर रोक लगा दी है. फ़िलहाल सिंकहोल कैसे बना अभी इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है. नेशनल सर्विस ऑफ जियोलॉजी एंड माइनिंग ने कहा है कि जल्द ही वह इस सिंकहोल के बनने के कारणों का पता लगा लेंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : August 02, 2022, 17:18 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)