n jagadeesan 9 e0a4a6e0a4bfe0a4a8 5 e0a4b6e0a4a4e0a495 141 e0a497e0a587e0a482e0a4a6 e0a4aee0a587e0a482 277 e0a4b0e0a4a8 e0a495e0a58de0a4af
n jagadeesan 9 e0a4a6e0a4bfe0a4a8 5 e0a4b6e0a4a4e0a495 141 e0a497e0a587e0a482e0a4a6 e0a4aee0a587e0a482 277 e0a4b0e0a4a8 e0a495e0a58de0a4af 1

हाइलाइट्स

आईपीएल ऑक्शन से पहले जगदीशन को सीएसके ने किया रिलीज
विजय हजारे ट्रॉफी के मुकाबले में टीम के स्कोर को 500 तक पहुंचाया

नई दिल्ली. एन जगदीशन (N Jagadeesan) यह नाम आज सभी की जुबां पर है. उन्होंने कारनामा ही कुछ ऐसा किया है. लिस्ट-ए क्रिकेट में उन्होंने सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड बना दिया है. तमिलनाडु के 26 साल के इस युवा बल्लेबाज ने विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) में सोमवार को अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 277 रन की बेहतरीन पारी खेली. उन्होंने 141 गेंद का सामना किया. 25 चौके और 15 छक्के लगाए. यानी 190 रन तो उन्होंने सिर्फ बाउंड्री से बनाए. इससे पहले लिस्ट-ए में सबसे बड़ी 268 रन की पारी खेलने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के एलेस्टेयर ब्राउन के नाम था. उन्हाेंने 2002 में सरे की ओर से खेलते हुए ग्लेमाॅर्गन के खिलाफ यह रिकॉर्ड बनाया था. मैच में तमिलनाडु ने 506 रन बनाए थे. यह पुरुषों के लिस्ट-ए क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर भी है. इससे पहले कोई टीम 500 रन के आंकड़े तक नहीं पहुंच सकी थी.

एन जगदीशन लिस्ट-ए क्रिकेट के लगातार 5 मैचों में 5 शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज भी बन गए हैं. इससे पहले उन्होंने हरियाणा के खिलाफ 128, गोवा के खिलाफ 168, छत्तीसगढ़ के खिलाफ 107 और आंध्रा के खिलाफ नाबाद 114 रन बनाए थे. तमिलनाडु ने मुकाबला 435 रन से जीता. यह लिस्ट-ए क्रिकेट में सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड भी है. पहले विकेट के लिए जगदीशन ने साई सुदर्शन के साथ 416 रन जोड़े थे. पहली बार किसी जोड़ी ने किसी विकेट के लिए 400 रन जोड़े हैं.

READ More...  रोहित-राहुल की टीम इंडिया कैसे जीत सकती है World Cup 2023? सौरव गांगुली ने बताया 2 प्वाइंट फॉर्मूला

चेन्नई ने कर दी बड़ी गलती?
चेन्नई सुपरकिंग्स ने आईपीएल के नए सीजन से पहले एन जगदीशन को रिलीज कर दिया है. उन्हें टीम ने 20 लाख रुपए में टीम में जगह दी थी, लेकिन जिस तरह से उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में प्रदर्शन किया है. ऐसे में एमएस धोनी की अगुआई वाली टीम शायद इस फैसले को लेकर दुविधा में होगी. उन्होंने अब तक ओवरऑल 51 टी20 मैच में 32 की औसत से 1064 रन बनाए हैं. 6 अर्धशतक जड़ा है. नाबाद 78 रन की सबसे बड़ी पारी खेली है. स्ट्राइक रेट 119 का है.

ये टीमें लगा सकती हैं दांव
आईपीएल 2023 का ऑक्शन दिसंबर में होना है. इससे पहले एन जगदीशन ने अपनी पारी से सभी टीमों का ध्यान खींचा है. सीएसके मैनेजमेंट ने साफ किया है कि वे अपने पुराने खिलाड़ियों को रिटेन करना चाहेंगे. ऐसे में एक बार टीम उन पर बोली लगा सकती है. इसके अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स,  मुंबई इंडियंस, राजस्थान रॉयल्स जैसी टीमों की उन पर नजर रहेगी. इन सभी ने युवा भारतीय क्रिकेटरों को नए सीजन से पहले रिलीज किया है.

IND vs NZ LIVE Score: हार्दिक पंड्या की अगुआई में भारत के पास सीरीज जीतने का शानदार मौका

मिल सकते हैं 3 से 4 करोड़
नारायण जगदीशन पिछले सीजन में 20 लाख रुपए में सीएसके का हिस्सा थे. लेकिन मौजूदा प्रदर्शन को देखते हुए उन पर इस बार 3 से 4 करोड़ रुपए की बड़ी बोली लग सकती है. वे ओपनिंग बल्लेबाजी के अलावा बतौर विकेटकीपर भी सभी टीम के लिए अहम रहने वाले हैं. उन्होंने अब तक आईपीएल में 7 मैच खेले हैं. 24 की औसत से 73 रन बनाए हैं. नाबाद 39 रन सबसे बड़ी पारी है. स्ट्राइक रेट 111 का है. उन्होंने 2022 में 2 और 2020 में 5 मैच खेले थे. सीएसके का प्रदर्शन टी20 लीग के पिछले सीजन में कुछ खास नहीं रहा था.

READ More...  IND vs ENG: ऋषभ पंत ने शतक जड़कर भारत को 330 रन के पार पहुंचाया, जडेजा की भी उम्दा पारी

Tags: Chennai super kings, IPL, IPL 2023, Ms dhoni, Narayan jagadeesan, Tamil nadu, Vijay hazare trophy

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)