nainital e0a495e0a581e0a4aee0a4bee0a48ae0a482 e0a495e0a587 e0a4b9e0a4b0 e0a4aee0a587e0a4b2e0a587 e0a494e0a4b0 e0a4aee0a4b9e0a58be0a4a4
nainital e0a495e0a581e0a4aee0a4bee0a48ae0a482 e0a495e0a587 e0a4b9e0a4b0 e0a4aee0a587e0a4b2e0a587 e0a494e0a4b0 e0a4aee0a4b9e0a58be0a4a4 1

हिमांशू जोशी

नैनीताल. उत्तराखंड की संस्कृति और परंपरा काफी मशहूर है. दरअसल यहां का रहन-सहन, वेशभूषा, लोक कलाएं व अन्य बाकी राज्यों से काफी अलग हैं. यहां कई तरह के मेले भी लगते हैं जिनमें चंपावत का देवीधुरा और पूर्णागिरि मेला, अल्मोड़ा और नैनीताल का नंदा देवी मेला, बागेश्वर का उत्तरायणी मेला व अन्य काफी विख्यात हैं. इन मेलों में उत्तराखंड का प्रमुख नृत्य छोलिया देखने को मिलता है.

छोलिया उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र का प्रसिद्ध लोक नृत्य है. यह नृत्य कुमाऊं का पारंपरिक नृत्य है जिस वजह से ये कुमाऊं के लगभग सभी मेलों में देखने को मिल जाएगा. हाथों में तलवार और ढाल लेकर, रंग-बिरंगे कपड़ों में नृत्य कर रहे कलाकार मेले में चार चांद लगाते हैं. इन दिनों नैनीताल में मां नंदा सुनंदा महोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस महोत्सव में भी छोलिया नृत्य देखने को मिल रहा है.

इस छोलिया दल के प्रमुख राजन राम ने न्यूज़ 18 लोकल से बात करते हुए बताया कि वह साल 2017 से इस दल से जुड़े हैं. उन्होंने कई महोत्सव, मंदिरों में यह नृत्य दिखाया है. इससे दर्शकों का मनोरंजन भी होता है और साथ ही मेले की रौनक और ज्यादा बढ़ जाती है.

यह नृत्य उत्तराखंड के गढ़वाल क्षेत्र के सरौ, पौणा नृत्य की तरह है. यह नगराज, नरसिंह और पांडव लीलाओं पर आधारित नृत्य है. इसमें नृत्य के जरिए संगीत का आनंद भी लिया जाता है.

READ More...  Power Crisis in Rajasthan: सर्दियों में भी बिजली कटौती, पढ़ें क्यों पैदा हुए ऐसे हालात?

Tags: Nainital news

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)