nepal plane crash e0a4a6e0a58b e0a4ace0a587e0a49fe0a4bfe0a4afe0a58be0a482 e0a495e0a587 e0a4ace0a4bee0a4a6 e0a4ace0a587e0a49fe0a4be e0a4b9
nepal plane crash e0a4a6e0a58b e0a4ace0a587e0a49fe0a4bfe0a4afe0a58be0a482 e0a495e0a587 e0a4ace0a4bee0a4a6 e0a4ace0a587e0a49fe0a4be e0a4b9 1

हाइलाइट्स

सोनू जायसवाल हाल में पुत्र प्राप्ति की मन्नत पूरी होने के बाद काठमांडू के पशुपतिनाथ मंदिर में मत्था टेकने गया था.
सोनू अपने तीन दोस्तों के साथ 10 जनवरी को नेपाल गया था.

लखनऊ. नेपाल विमान दुर्घटना में मारे गए लोगों में से एक सोनू जायसवाल हाल में पुत्र प्राप्ति की मन्नत पूरी होने के बाद काठमांडू के पशुपतिनाथ मंदिर में मत्था टेकने गया था. उसके परिवार के सदस्यों ने यह जानकारी दी. सोनू के रिश्तेदार और चक जैनब गांव के प्रधान विजय जायसवाल ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि जायसवाल (35) की दो बेटियां हैं और उन्होंने भगवान पशुपतिनाथ से मन्नत मानी थी कि अगर उन्हें पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई तो वह मंदिर आएंगे.

पुत्र प्राप्ति होने पर दर्शन के लिए नेपाल गया था सोनू
उन्होंने कहा, ‘सोनू अपने तीन दोस्तों के साथ 10 जनवरी को नेपाल गया था. सोनू का एकमात्र मकसद भगवान पशुपतिनाथ के दर्शन करना था, क्योंकि बेटा होने की उसकी इच्छा हाल में पूरी हुई थी, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. उसका बेटा अभी छह माह का है.’ सोनू की जिले में शराब की दुकान है, उसका अलावलपुर चट्टी में एक घर है लेकिन वह वर्तमान में वाराणसी के सारनाथ में रह रहा था. जायसवाल ने बताया कि मृतकों में सोनू के तीन अन्य दोस्त अभिषेक कुशवाहा (25), विशाल शर्मा (22) और अनिल कुमार राजभर (27) भी शामिल हैं.

गांव में मचा कोहराम
विजय जायसवाल ने कहा कि जैसे ही विमान दुर्घटना की खबर फैली, लगभग पूरा गांव सोनू के घर के बाहर इकट्ठा हो गया और उसकी कुशलक्षेम की कामना करने लगा, क्योंकि उन्हें उम्मीद थी कि वह ठीक होगा. जिला प्रशासन के अधिकारी बाद में दुखद समाचार लेकर आए. उन्होंने कहा, ‘सोनू की पत्नी और बच्चों को अभी तक घटना के बारे में नहीं बताया गया है. वे दूसरे घर में हैं.’ ग्रामीणों ने बताया कि सोनू और उसके तीन दोस्तों को लोकप्रिय पर्यटन स्थल पोखरा में पैराग्लाइडिंग का आनंद लेने के बाद मंगलवार को गाजीपुर लौटना था.

READ More...  Veer Guardian 2023: पहली महिला फाइटर पायलट दुनिया को दिखाएंगी दम, जानें कौन हैं अवनी चतुर्वेदी

अभी तक 68 लोगों की मौत की पुष्टि
अधिकारियों ने नेपाल में बताया कि चारों पशुपतिनाथ मंदिर के पास गौशाला में रुके थे और फिर पोखरा जाने से पहले थमेल में होटल ‘डिस्कवरी इन’ में रुके थे. उन्होंने कहा कि वे गोरखपुर के रास्ते पोखरा से भारत लौटने की योजना बना रहे थे. यति एयरलाइंस के प्रवक्ता सुदर्शन बरतौला ने कहा कि अभी तक किसी के जीवित बचने की कोई सूचना नहीं है. अधिकारियों ने कहा कि रविवार को येती एयरलाइंस यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में पांच भारतीयों सहित कम से कम 68 लोगों की मौत हो गई.

गाजीपुर जिले के कासिमाबाद तहसील के अलग-अलग गांव के रहने वाले थे मृतक
येती एयरलाइंस के एक अधिकारी ने बताया कि संजय जायसवाल नामक एक अन्य भारतीय की भी मौत हुई है. स्थानीय लोगों के अनुसार, अनिल कुमार राजभर कंप्यूटर व्यवसाय में था और ‘जन सेवा केंद्र’ चलाता था, जबकि अभिषेक भी कंप्यूटर व्यवसाय में था और विशाल शर्मा दोपहिया वाहनों की दुकान में कंप्यूटर ऑपरेटर के रूप में काम करता था. जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने रविवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को फोन पर बताया ‘नेपाल में हुए विमान हादसे में मारे गए लोगों में गाजीपुर के सोनू जायसवाल, अनिल राजभर, अभिषेक कुशवाहा और विशाल शर्मा भी शामिल हैं. वे कासिमाबाद तहसील के विभिन्न गांवों के रहने वाले थे.’

डीएम ने कहा- मृतकों के परिजनों से किया जा रहा है संपर्क
उन्होंने बताया ‘मृतकों के परिवारों से संपर्क किया जा रहा है. हमारे उपजिलाधिकारी तथा अन्य अधिकारी उनसे मुलाकात कर रहे हैं.’ अखौरी ने बताया ‘हम दूतावास के संपर्क में भी हैं. नेपाल में बचाव कार्य जारी है. फिलहाल रात होने के कारण यह रुक गया है लेकिन यह कल दोबारा शुरू होगा. शव प्राप्त होने के बाद हम आवश्यक कार्रवाई करेंगे.’

READ More...  दांव पर 'संगरूर': सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद उपचुनाव में कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर घिर सकती है AAP सरकार


Tags: Ghazipur news, Nepal, Plane Crash

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)