netflix e0a4a8e0a587 e0a4a8e0a4bfe0a495e0a4bee0a4b2e0a580 e0a4ace0a4a1e0a4bce0a580 e0a4b5e0a587e0a495e0a588e0a482e0a4b8e0a580 e0a4b8
netflix e0a4a8e0a587 e0a4a8e0a4bfe0a495e0a4bee0a4b2e0a580 e0a4ace0a4a1e0a4bce0a580 e0a4b5e0a587e0a495e0a588e0a482e0a4b8e0a580 e0a4b8 1

नई दिल्ली. एक तरफ जहां कई कंपनियां और स्टार्टअप्स अपने कर्मचारियों की छंटनी कर रहे हैं या फिर नौकरी से निकालने की प्लानिंग कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ ऑनलाइन वीडियो स्ट्रीमिंग कंपनी नेटफ्लिक्स ने 3 करोड़ रुपये सलाना के पैकेज पर नौकरी का ऑफर निकाला है. नेटफ्लिक्स ने कैलिफोर्निया के सैन जोस में लॉस गैटोस हेडक्वार्टर के लिए एक निजि जेट प्लेन के लिए फ्लाइट अटेंडेंट की नौकरी निकाली है, जिसके लिए कंपनी सालाना 3 करोड़ रुपये का पैकेज देगी.

कंपनी ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर एक जॉब पोस्ट करते हुए लिखा है कि क्या आपके अंदर एविएशन को लेकर जुनून है? क्या आपके पास एक ड्रीम क्रू के भीतर काम करने की इच्छा है. नेटफ्लिक्स एविएशन डिपार्टमेंट्स असाधारण, सुरक्षित और गोपनीय हवाई ट्रांसपोर्ट की सुविधा प्रदान करता है. नेटफ्लिक्स का कहना है कि उसकी एविएशन टीम नेटफ्लिक्स को दुनिया भर में अधिक कुशलतापूर्वक और प्रभावी तरीके से पहुंचने में मदद करती है ताकि कंपनी दुनिया भर में खुशी पैदा करना जारी रख सके.

कंपनी का कहना है कि फ्लाइट अटेंडेंट ‘सुपर मिडसाइज जेट पर प्राइमरी फ्लाइट अटेंडेंट होगी. वे एसजेसी स्टॉकरूम का रखरखाव करेंगे. एसजेसी फ्लाइट अटेंडेंट आवश्यकतानुसार G550 यात्राओं को सपोर्ट भी करेंगे. बता दें कि इस जॉब की सबसे अच्छी बात इसमें मिलने वाली सैलिरी है. नेटफ्लिक्स इस जॉब के लिए 60 हजार डॉलर से 3 लाख 85 हजार डॉलर की सैलरी देने का ऑफर कर रहा है. भारतीय रुपये के हिसाब से यह रकम 3 करोड़ रुपये सलाना के आसपास बैठती है.

नौकरी के बारे में अधिक जानकारी शेयर करते हुए नेटफ्लिक्स ने लिखा है कि यह नौकरी नॉर्थ कैलिफोर्निया स्थित फ्लाइट अटेंडेंट के लिए है और इसके सही उम्मीदवार को केबिन और यात्री सुरक्षा और विमान आपातकालीन निकासी में पेशेवर रूप से ट्रेंड किया जाएगा. आपको हमारे यात्रियों के लिए स्वतंत्र निर्णय, विवेक और असाधारण कस्टमर सर्विस का प्रदर्शन करना होगा.

READ More...  पश्चिमी देशों पर बरसे जयशंकर, कहा- कई दशकों तक भारत को नहीं दिए थे हथियार

Tags: Job news, Netflix

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)