
रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) मम्मी-पापा बनने के लिए तैयार हैं, इसलिए फैंस के साथ परिवार का हर सदस्य सातवें आसमान पर है. दादा बनने वाले रणबीर के ताऊ यानी रणधीर कपूर (Randhir Kapoor) भी इस खबर से काफी खुश हैं. उन्होंने पहली बार इस खबर पर अपना रिएक्शन दिया है. यहां पढ़िए पूरी खबर
1994 में सुष्मिता सेन ने मिस यूनिवर्स का ताज पहना और उसके बाद 1996 में महेश भट्ट की फिल्म ‘दस्तक’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था. इसके बाद कई फिल्मों में काम किया. ट्विंकल खन्ना के शो में सुष्मिता सेन ने अपनी बड़ी बेटी रेने को एडॉप्ट करने के दौरान आई मुश्किलों को याद किया. यहां पढ़िए पूरी खबर
दिशा वकानी, नेहा मेहता, शैलेश लोढ़ा के बाद अब ‘टप्पू’ का किरदार निभाने वाले राज अनादकट के शो छोड़ने की बात सामने आ रही है. वह पिछले कई दिनों से शो की शूटिंग नहीं कर रहे हैं. इसका खुलासा शो में भिड़े की भूमिका निभाने वाले मंदार चंदवाडकर ने खुलासा किया कि राज कुछ समय से सेट से अनुपस्थित हैं. उन्होंने कहा कि वह पिछले कई दिनों से सेट पर नहीं आ रहे हैं. उन्हें कुछ स्वास्थ्य समस्याएं थीं. यहां पढ़िए पूरी खबर
टीवी एक्ट्रेस सुरभि तिवारी (Surbhi Tiwari) ने अपने पति प्रवीण कुमार सिन्हा और उनके परिवार के खिलाफ घरेलू हिंसा और डराने-धमकाने का मामला दर्ज कराया है. एक्ट्रेस सुरभि तिवारी को आखिरी बार ‘एक रिश्ता साझेदारी का’ में देखा गया था. उन्होंने साल 2019 में दिल्ली के पायलट और व्यवसायी के साथ शादी के बंधन में बंधी थीं. यहां पढ़िए पूरी खबर
सिंगर मीका सिंह (Mika Singh) इन दिनों अपनी दुल्हनिया की तलाश में हैं और स्वयंवर ‘मीका दी वोटी’ (Swayamvar: Mika Di Vohti) में अपने लिए परफेक्ट मैच देख रहे हैं. शो में हसीन बालाओं को देखने के बाद अब मीका सिंह के दिल में भी घंटियां बजने लगी हैं. हाल ही में एक कंटेस्टेंट से सिंगर ने कहा उनमें उन्हें टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) की झलक दिखाई देती है. यहां पढ़िए पूरी खबर
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Entertainment
FIRST PUBLISHED : July 02, 2022, 12:03 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)