news18 showreel e0a4b6e0a588e0a4abe0a4bee0a4b2e0a580 e0a4b6e0a4bee0a4b9 e0a495e0a4be e0a487e0a4b8 e0a48fe0a495e0a58de0a49fe0a4b0 e0a4aa
news18 showreel e0a4b6e0a588e0a4abe0a4bee0a4b2e0a580 e0a4b6e0a4bee0a4b9 e0a495e0a4be e0a487e0a4b8 e0a48fe0a495e0a58de0a49fe0a4b0 e0a4aa 1

मुंबई. अभिनेत्री शैफाली शाह की इस साल 5 फिल्में रिलीज हुईं हैं. ओटीटी और पर्दे पर रिलीज होने वाली पांचों फिल्मों में शैफाली के शानदार अभिनय की उम्मीद है. शैफाली रविवार को मुंबई में आयोजित News18 Showreel प्रोग्राम में अपने जीवन से जुड़े किस्से सुनाए.

शैफाली ने बताया कि उन्हें शुरुआत में आमिर खान पर क्रश था. इतना ही नहीं शैफाली अपने लव मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान के लिए लेटर भी लिखती थीं. शैफाली ने बताया कि मैंने आमिर खान को लेटर भी भेजा है. साथ में अपनी फोटो भी भेजी थी. अब कमाल की बात यह है कि शैफाली ने अपना बॉलीवुड डेब्यू भी आमिर खान की फिल्म रंगीला से किया था.

आमिर खान के साथ नहीं था एक भी सीन

हालांकि शैफाली का एक भी सीन आमिर खान के साथ शूट नहीं हुआ था. News18 Showreel में शैफाली ने अपनी फिल्मों और एक्टिंग को लेकर बात की. शैफाली के साथ शो में अभिनेता विजय वर्मा भी नजर आए. विजय वर्मा ने भी अपने शानदार किरदारों को लेकर बात की. अपनी लव लाइफ को लेकर विजय वर्मा गोल-मोल बातें करते नजर आए.

विजय से जब पूछा गया कि उनकी असल में डार्लिंग कौन है? इस सवाल पर थोड़ी देर सोचने के बाद विजय वर्मा ने बताया कि मां ही उनकी डार्लिंग है. वहीं फिल्मों को लेकर उन्होंने बात की.  News18 Showreel में फिल्मी सितारों की महफिल जम रही है.

सितारों की जमी महफिल

इससे पहले रविवार को विद्युत जामवाल, अनुपम खेर, सिकंदर खेर, मृणाल ठाकुर समेत कई सितारे इंटरव्यू दे चुके हैं. इससे पहले अनुपम खेर और उनके बेटे सिकंदर खेर भी  पहली बार News18 Showreel के प्रोग्राम में पहुंचे. सिकंदर ने हाल ही में आई उनकी फिल्म मोनिका ओह माई डार्लिंग में किए दमदार किरदार पर बात की.

READ More...  26वें कोलकाता फिल्मोत्सव के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे शाहरुख खान, यहां पढ़ें पूरी डिटेल

Tags: Aamir khan, Bollywood news, Shefali Shah

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)