next gen maruti alto india launch e0a4a8e0a488 e0a491e0a4b2e0a58de0a49fe0a58b e0a495e0a580 e0a4b2e0a589e0a4a8e0a58de0a49a e0a4a1e0a587e0a49f
next gen maruti alto india launch e0a4a8e0a488 e0a491e0a4b2e0a58de0a49fe0a58b e0a495e0a580 e0a4b2e0a589e0a4a8e0a58de0a49a e0a4a1e0a587e0a49f 1

हाइलाइट्स

नई ऑल्टो का इंतजार ग्राहकों को लंबे समय से था.
ऑल्टो कंपनी की बेस्टसेलिंग कारों में से एक है.
18 अगस्त को ऑल्टो के नए वर्जन से पर्दा उठेगा.

नई दिल्ली. Next Gen Maruti Alto India Launch: मारुति सुजुकी की सबसे किफायती कार ऑल्टो के नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल, यानी ऑल न्यू ऑल्टो 2022 लॉन्च (Maruti Alto 2022 Launch) का इंतजार कर रहे बायर्स के लिए अच्छी खबर आ रही है. अब खबर आ रही है कि नई मारुति ऑल्टो को आगामी 18 अगस्त को इंडिया में लॉन्च किया जा सकता है. बीते लंबे समय से इसकी टेस्टिंग की जा रही है और हाल ही में टीवीसी शूट के दौरान इसकी झलक भी दिखी थी. नई ऑल्टो 2022 में मौजूदा मॉडल के मुकाबले बेहतर एक्सटीरियर और इंटीरियर, ज्यादा स्पेस और ऊंचाई के साथ ही कई लेटेस्ट फीचर्स देखने को मिलेंगे.

5 लोग के लिए पर्याप्त स्पेस
नेक्स्ट जेनरेशन ऑल्टो 2022 को मारुति सुजुकी के लाइटवेट HEARTECT प्लैटफॉर्म पर डिवेलप किया गया है और आपको बता दें इसी प्लैटफॉर्म पर S-Presso, Wagon R और Celerio जैसी पॉपुलर हैचबैक आधारित हैं. ऑल्टो में इस साल लॉन्च सिलेरियो 2022 वाले कई फीचर्स देखने को मिल सकते हैं. लीक इमेज से मिली जानकारी के मुताबिक इसमें बड़ी ग्रिल, नया हेडलैंप और बंपर, बेहतर टेललाइट्स के साथ ही खास रियर प्रोफाइल और नई रूफलाइन जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे.

यह भी पढ़ें : खुशखबरी! Maruti ने उठाया नई Grand Vitara से पर्दा, खूबियों से भरपूरी है ये SUV

मिलेंगे कई नए फीचर्स
नई ऑल्टो 2022 में काफी सारे नए फीचर्स मिलेंगे और इसमें बिल्कुल नया डैशबोर्ड, बेहतर कंसोल, नया टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कार प्ले सपोर्ट, कीलेस एंट्री, पुश बटन स्टार्ट स्टॉप समेत कई ऐसी खूबियां होंगी जो ऑल्टो के मौजूदा मॉडल में देखने को नहीं मिलती.

READ More...  Axis Bank ACE Credit Card: कैशबैक स्ट्रक्चर में बदलाव, 15 सितंबर से इंश्योरेंस प्रीमियम पेमेंट्स पर नहीं मिलेगा कैशबैक

यह भी पढ़ें : बड़ा धमाका करने की तैयारी में महिंद्रा, अगस्त में 5 एसयूवी कारों से उठेगा पर्दा

वहीं, इंजन और पावर की बात करें तो नई ऑल्टो 2022 में 796cc के 3 सिलिंडर पेट्रोल इंजन के साथ ही 1.0 लीटर K10C डुअलजेट पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा जो कि क्रमश: 47 bhp की पावर और 69 Nm टॉर्क के साथ ही 67 bhp की पावर और 89Nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. नई ऑल्टो में मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन ऑप्शन देखने को मिलेंगे और इतना ही नहीं नई ऑल्टो का सीएनजी मॉडल बेहतर माइलेज वाला होगा.

Tags: Maruti Alto 800, Maruti Suzuki

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)