ngo e0a495e0a58b e0a4aee0a4bfe0a4b2e0a4a8e0a587 e0a4b5e0a4bee0a4b2e0a587 e0a4b5e0a4bfe0a4a6e0a587e0a4b6e0a580 e0a49ae0a482e0a4a6e0a4be
ngo e0a495e0a58b e0a4aee0a4bfe0a4b2e0a4a8e0a587 e0a4b5e0a4bee0a4b2e0a587 e0a4b5e0a4bfe0a4a6e0a587e0a4b6e0a580 e0a49ae0a482e0a4a6e0a4be 1

हाइलाइट्स

मामले में टैप की गई बातचीत के अलावा, सीबीआई ने 12 पेन ड्राइव और करीब 50 मोबाइल फोन भी जब्त किये हैं.
गिरोह का भंडाफोड़ उस वक्त हुआ जब गृह मंत्रालय को FCRA इकाई में संचालित हो रहे 3 रिश्वत गिरोह के बारे में सूचना मिली.
सूचना इतनी पुख्ता थी कि गृह मंत्री अमित शाह ने तुरंत इसकी सीबीआई जांच का आदेश दिया.

नई दिल्ली: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने एफसीआरए के उल्लंघन के मामलों में 437 फोन कॉल टैप किये, जिससे प्रदर्शित होता है कि आरोपी अधिकारी बिचौलियों के साथ सांठगांठ कर एनजीओ के विदेशी चंदा में कथित तौर पर पांच से 10 प्रतिशत के बीच रिश्वत मांग रहे थे. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश पर एनआईए ने तकनीकी निगरानी शुरू की, जिसमें बिचौलिये और विदेशी चंदा नियमन (संशोधन) अधिनियम (एफसीआरए) इकाई में मंत्रालय के आरोपी अधिकारियों के बीच कथित सांठगांठ होने का पता चला.

आरोपियों को 10 मई को गिरफ्तार किया गया था
मामले में आरोपियों को 10 मई को गिरफ्तार किया गया था, जिन्होंने गैर सरकारी संगठनों (एनजीओ) के आवेदनों को आगे बढ़ाने के लिए उनके प्रतिनिधियों से कथित तौर पर रिश्वत ली थी.

सीबीआई ने मामले के सिलसिले में हाल में चार आरोपपत्र दाखिल किये थे. साथ ही, निकट भविष्य में पूरक आरोपपत्र दाखिल करने का विकल्प मौजूद रखने के साथ-साथ एक व्यापक साजिश की अपनी जांच खुली रखी है.

मोबाइल फोन, पेनड्राइव हुए जब्त
टैप की गई बातचीत के अलावा, सीबीआई ने 12 पेन ड्राइव और करीब 50 मोबाइल फोन भी जब्त किये हैं. इससे जांच एजेंसी को वित्तीय लेनदेन और मंत्रालय में कथित रिश्वत गिरोह के कामकाज के बारे में काफी जानकारी प्राप्त हुई है.

READ More...  तमिलनाडु में बंधक बनाई गई चाईबासा की 6 युवतियों की हुई 'घर वापसी', सरकार को कहा शुक्रिया

आरोपियों के टैप किये गये कॉल और व्हाट्सऐप पर की गई बातचीत से मिली जानकारी के आधार पर सीबीआई ने मंत्रालय की एफसीआरए इकाई से रिकार्ड एकत्र किये हैं.

ऐसे हुआ गिरोह का भंडाफोड़
इस गिरोह का भंडाफोड़ उस वक्त हुआ जब गृह मंत्रालय को एफसीआरए इकाई में संचालित हो रहे तीन रिश्वत गिरोह के बारे में सूचना मिली. यह सूचना इतनी पुख्ता थी कि गृह मंत्री अमित शाह ने तुरंत इसकी सीबीआई जांच का आदेश दिया.

केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने सीबीआई निदेशक को एक पत्र लिख कर रिश्वतखोरी से जुड़े गिरोह की जांच करने की मांग की, जिसके बाद विभिन्न संदिग्धों की निगरानी शुरू की गई. सीबीआई ने 10 मई को देशव्यापी व्यापक तलाश अभियान शुरू किया था, जिसमें मंत्रालय की एफसीआरए इकाई के छह अधिकारियों सहित 16 लोगों को गिरफ्तार किया गया .

आरोप पत्र के मुताबिक उक्त अधिकारी कथित तौर पर एफसीआरए के लंबित आवेदनों के विवरण मांगा करते थे और उन्हें आगे बढ़ाने के लिए रिश्वत की मांग करते थे.

सीबीआई ने आरोप लगाया है कि इस कार्य में कई बिचौलिये इन अधिकारियों की मदद करते थे. अधिकारी आवेदकों को कथित तौर पर यह बताते थे कि उनके आवेदन में कुछ त्रुटियां हैं और उनका नवीकरण होने की संभावना नहीं है.

इसके बाद, कुछ अन्य सरकारी अधिकारियों की मिलीभगत से वे लंबित आवेदनों को आगे बढ़ाते थे और अपने विश्वसनीय सहयोगियों तथा हवाला कारोबारियों के मार्फत कथित तौर पर रिश्वत मिलने के बाद उन्हें (आवेदनों को) मंजूरी देते थे.

READ More...  दिल्ली: लोकसभा अध्यक्ष ने किया 'कंबल बैंक' का उद्घाटन, बोले- जरूरतमंद लोगों की उचित देखभाल हमारा...

Tags: Amit shah, CBI investigation, Home ministry

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)