
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, उत्तर प्रदेश (
ने कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO) यानी सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. स्वयं को सक्षम मानने वाले अभ्यर्थी 23 मई 2019 तक आधिकारिक वेबसाइट
के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
जो भी अभ्यर्थी इन पदों पर चयनित होना चाहते हैं उन्हें 6 माह के पाठ्यक्रम को पूरा करना पड़ेगा. कोर्स पूरा करने के बाद अभ्यर्थियों की नियुक्ति सब-सेंटर में कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के रूप में की जाएगी.
विभाग की ओर से जारी की गई अधिसूचना के अनुसार कोर्स पूरा करने के दौरान अभ्यर्थियों को 20,000 रुपया प्रति माह स्टाईपेंड के रूप में दिया जाएगा. कोर्स पूरा करने के बाद कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के रूप में नियुक्ति के बाद उन्हें 35,000 रुपया प्रति माह वेतन दिया जाएगा.
आवेदक किसी मान्यता प्राप्त संस्थान/विश्वविद्यालय से जनरल नर्सिंग एवं मिडवाइफरी (जीएनएम) या आरएनआरएम या नर्सिंग में बीएससी डिग्रीधारक होना चाहिए.
योग्य उम्मीदवार 9 मई से 23 मई 2019 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : May 09, 2019, 22:33 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)