nia e0a4a8e0a587 e0a4a6e0a4bee0a48ae0a4a6 e0a487e0a4ace0a58de0a4b0e0a4bee0a4b9e0a4bfe0a4ae e0a495e0a587 e0a496e0a4bfe0a4b2e0a4bee0a4ab
nia e0a4a8e0a587 e0a4a6e0a4bee0a48ae0a4a6 e0a487e0a4ace0a58de0a4b0e0a4bee0a4b9e0a4bfe0a4ae e0a495e0a587 e0a496e0a4bfe0a4b2e0a4bee0a4ab 1

हाइलाइट्स

चार्जशीट में तीन गिरफ्तार आरोपी और दाऊद समेत छोटा शकील का नाम शामिल
एनआईए ने डी कंपनी के खिलाफ दर्ज की थी एफआईआर

मुंबई. भारत को आतंकी गतिविधियों और धमाकों से दहलाने वाले दाऊद इब्राहिम के खिलाफ एनआईए ने चार्जशीट दाखिल की है. मुंबई कोर्ट में दाखिल की गई चार्जशीट में इस बात का जिक्र है कि दाऊद इब्राहिम ग्लोबल टेरेरिस्ट है और उसके सहयोग से उसके गुर्गे भारत में सक्रिय हैं. एनआईए की चार्जशीट में दाऊद इब्राहिम के अलावा इब्राहिम कासकर व अन्य के नाम शामिल हैं.

एनआईए ने मुंबई कोर्ट में जो चार्जशीट दाखिल की है, उसमें तीन गिरफ्तार किए गए आरोपी और दाऊद समेत छोटा शकील का नाम शामिल किया गया है. एनआईए के मुताबिक इस चार्जशीट में इस बात का जिक्र है कि दाऊद एक ग्लोबल आतंकवादी है और वह डी कंपनी चला रहा है. भारत में इसकी गतिविधियां लगातार जारी हैं जो भारत की संप्रभुता के लिए बड़ा खतरा हैं.

डी कंपनी के खिलाफ दर्ज हुई थी FIR
एनआईए ने डी कंपनी के खिलाफ इस साल मुंबई में एफआईआर दर्ज की थी, जिसके बाद 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया. इस मामले में एनआईए ने तफ्तीश की, जिसमें उसके गैंग से जुड़े कई अहम सुराग हाथ लगे. यह चार्जशीट मुंबई कोर्ट फाइल की गई है.

देश में सक्रिय है दाऊद का नेटवर्क
गौरतलब है कि दाऊद इब्राहिम के पाकिस्तान समेत कई देशों में ठिकाने रहे हैं. उसने भारत में कई आतंकी घटनाओं को अंजाम दिया. उसके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं, लेकिन वह फरार है. दाऊद इब्राहिम का गैंग देश में लगातार सक्रिय होने के सबूत मिलते रहे हैं और इसी को लेकर खुफिया एजेंसी लगातार साजिशों को नाकाम करती रही है.

READ More...  गोवा हर घर जल उत्सवः सरकार बनाने के लिए नहीं, देश बनाने के लिए मेहनत करनी पड़ती हैः PM

Tags: Dawood ibrahim, Mumbai News, NIA

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)