nitin manmohan health update e0a49ce0a4bee0a4a8e0a4bfe0a48f e0a4b9e0a4bee0a4b0e0a58de0a49f e0a485e0a49fe0a588e0a495 e0a486e0a4a8e0a587 e0a495
nitin manmohan health update e0a49ce0a4bee0a4a8e0a4bfe0a48f e0a4b9e0a4bee0a4b0e0a58de0a49f e0a485e0a49fe0a588e0a495 e0a486e0a4a8e0a587 e0a495 1

मुंबई. फिल्म प्रोड्यूसर नितिन मनमोहन को बीते रोज 4 दिसंबर को रात में अचानक हर्ट अटैक आया था. इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था. नितिन को कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

अब उनकी हेल्थ मामले में एक बड़ा अपडेट सामने आया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नितिन मनमोहन की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है. डॉक्टर्स ने बताया कि नितिन का इलाज जारी है और उनकी हालत गंभीर है. नितिन का इलाज किया जा रहा है.

चिंताजनक बने हुए हैं हालात
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नितिन मनमोहन को लगातार दवाइयां दी जा रही है. डॉक्टर्स ने बताया कि दवाइयों का असर जरूर हो रहा है. लेकिन अभी तक उनकी हालत में सुधार देखने को नहीं मिला है. नितिन की हालत चिंताजनक बताई जा रही है. नितिन के स्वास्थ्य को लेकर उनके परिवार और दोस्तों की चिंता बढ़ गई है. सभी लोग नितिन के जल्द ही स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं. एक्टर अक्षय खन्ना भी नितिन से मिलने अस्पताल पहुंचे थे.

लंबे समय से बॉलीवुड में कर रहे हैं काम
नितिन मनमोहन कई सालों से बॉलीवुड में सक्रिय हैं. नितिन ‘बोल राधा बोल’ और ‘दस’ जैसी हिट फिल्में प्रोड्यूस कर चुके हैं. नितिन की हालत गंभीर होने की खबरें आने के बाद बॉलीवुड सितारे उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नितिन का इलाज किया जा रहा है. जल्द ही उनके स्वस्थ्य होने की कामना की जा रही है. हालांकि अभी तक उनके स्वास्थ्य में कोई खास सुधार देखने को नहीं मिला है. 4 दिसंबर को नितिन को हर्टअटैक आया था. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था.

READ More...  सलमान खान की इस ऑनस्क्रीन बहन का लुक अब इतना बदल गया है, देखकर कहेंगे- 'क्या ये सच में गर्व की राखी है'

Tags: Bollywood news

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)