
हाइलाइट्स
मुंबई में खुलेगा नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर
बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में होगा यह एक बहु-कला सांस्कृतिक केंद्र
लॉन्च के मौके पर होंगे तीन दिवसीय कार्यक्रम
मुंबई. रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (RRVL) की निदेशक ईशा अंबानी (Isha Ambani) ने गुरुवार को मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में एक बहु-कला सांस्कृतिक केंद्र खोलने की घोषणा की है. इसका नाम नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर (NMACC) होगा. यह केंद्र उनकी मां नीता एम अंबानी (Nita M Ambani) को समर्पित हैं. नीता अंबानी शिक्षाविद, व्यवसायी, परोपकारी और लंबे समय से कला संरक्षक की भूमिका निभा रही हैं. कला के क्षेत्र में यह सांस्कृतिक केंद्र अपनी तरह का पहला केंद्र होगा.
जियो वर्ल्ड सेंटर में NMACC को बनाया जाएगा
मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर को बनाया जाएगा. इसमें एक तीन मंजिला इमारत में परफॉर्मिंग और विजुएल आर्टस का प्रदर्शन होगा. परफॉर्मिंग आर्ट के लिए ‘द ग्रैंड थिएटर, द स्टूडियो थिएटर और द क्यूब शामिल जैसे शानदार थिएटर बनाए जाएंगे. इन सभी में एडवांस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाएगा. भारतीय और अंतरराष्ट्रीय कलाकारों की प्रदर्शनी के लिए एक चार मंजिला आर्ट हाउस भी लॉन्च होगा.
‘कला, संस्कृति और भारत के लिए मेरी मां के जुनून की परिणति’
इस मौके पर ईशा अंबानी ने कहा, “नीता मुकेश अंबानी सांस्कृतिक केंद्र सिर्फ एक स्पेस नहीं है – यह कला, संस्कृति और भारत के लिए मेरी मां के जुनून की परिणति है. उन्होंने हमेशा एक ऐसा प्लेटफॉर्म बनाने का सपना देखा है जहां दर्शक, कलाकार और रचनात्मक लोग इकट्ठा हो सकें. एनएमएसीसी के लिए उनका विजन भारत की खूबियों को दुनिया के सामने पेश करना और दुनिया को भारत के और नजदीक लाना है.”
31 मार्च 2023 को खोल दिए जाएंगे NMACC के दरवाजे
एनएमएसीसी के दरवाजे दर्शकों के लिए 31 मार्च 2023 को खोल दिए जाएंगे. लॉन्च के मौके पर तीन दिवसीय कार्यक्रम होंगे, जिसमें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के कई जाने माने कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे।
(डिस्क्लेमर- नेटवर्क18 और टीवी18 कंपनियां चैनल/वेबसाइट का संचालन करती हैं, जिनका नियंत्रण इंडिपेंडेट मीडिया ट्रस्ट करता है, जिसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज एकमात्र लाभार्थी है.)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Isha Ambani, Nita Ambani, Reliance
FIRST PUBLISHED : October 06, 2022, 22:12 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)