noida e0a4abe0a58de0a4b2e0a588e0a49f e0a4b9e0a4a1e0a4bce0a4aae0a4a8e0a587 e0a495e0a587 e0a486e0a4b0e0a58be0a4aa e0a495e0a587 e0a4ac
noida e0a4abe0a58de0a4b2e0a588e0a49f e0a4b9e0a4a1e0a4bce0a4aae0a4a8e0a587 e0a495e0a587 e0a486e0a4b0e0a58be0a4aa e0a495e0a587 e0a4ac 1

नोएडा. अगस्‍त महीने में ग्रेटर नोएडा वेस्ट की श्री राधा स्काई गार्डन सोसाइटी में फ्लैट मालिक ने किराएदार प्रीति गुप्ता पर फ्लैट खाली नहीं करने का आरोप लगाया था. साथ ही कहा था कि उनकी फ्लैट हड़पने की मंशा है, इसलिए वह इसे खाली नहीं कर रही हैं. इसके बाद यह खबर देश भर में फैल गई और चारों तरफ प्रीति गुप्ता के बारे में लोग भला बुरा कहने लगे.

इस घटना के बाद किराएदार प्रीति गुप्ता को बदनामी के साथ भारी कीमत चुकानी पड़ी. NEWS 18 LOCAL ने प्रीति गुप्ता से सम्पर्क किया और यह जानने का प्रयास किया कि इतने दिन बाद उनका क्या हाल है.

  • क्या था पूरा मामला?

    NEWS 18 LOCAL से बात करते हुए किराएदार प्रीति गुप्ता ने बताया कि मेरे खिलाफ साजिश रची गई थी. मुझ अकेली महिला को काम नहीं करने देने के लिए खेल खेला गया था.

  • क्या हुआ आरोप लगने के बाद?

    आरोप लगाए जाने के बाद मैंने कुछ दिन में फ्लैट खाली कर दिया. खाली करने में देरी हुई क्योंकि लोग मुझे फ्लैट दे नहीं रहे थे. मेरी पहचान ही फ्लैट हड़पने वाली के रूप में होने लगी थी. मेरे मार्केट में जो दस लाख के आसपास पैसे फंसे थे वो डूब गए. किराए पर जो घर मिला वो आठ हजार का घर 18 हजार में लेना पड़ा.

    बच्चों पर क्या असर हुआ?

    प्रीति गुप्ता बताती हैं कि मेरा 9 साल का बेटा है. घटना के बाद से लोग मेरे बेटे के साथ भी भेदभाव और गलत व्यवहार करने लगे हैं. स्कूल में इसे चिढ़ाते हैं. कई बार समझाया बच्चे को लेकिन वो अब स्कूल जाने में घबराता है.अभी जहां रहती हूं. मैं किसी को बता भी नहीं सकती क्योंकि लोग वहां चिढ़ाने के लिए पहुंच जाते हैं.

    READ More...  पाकिस्तान: पुलिसकर्मी की मौत के बाद बलूचिस्तान में विरोध प्रदर्शन पर रोक, कर्फ्यू लागू

    ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |

    FIRST PUBLISHED : September 08, 2022, 10:05 IST

    Article Credite: Original Source(, All rights reserve)