nta exam calendar 2023 e0a49ce0a587e0a488e0a488 e0a4a8e0a580e0a49f e0a4b8e0a580e0a4afe0a582e0a488e0a49fe0a580 2023 e0a4b8e0a4ade0a580 e0a4aa

NTA Exam Calendar 2023, JEE Main NEET UG CUET 2023 Exam Date: जेईई, नीट, सीयूईटी 2023, परीक्षाओं को लेकर बड़ी ख़बर है. राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी, NTA ने वर्ष 2023-24 के लिए अपना वार्षिक परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है. जिसमें एजेंसी ने जेईई, नीट, सीयूईटी 2023 समेत विभिन्न परीक्षाओं की डेट्स घोषित कर दी हैं. ऐसे में अगर आप भी इन परीक्षाओं में शामिल होने जा रहे हैं, तो एग्जीम डेट्स नीचे चेक कर सकते हैं.

एनटीए की ओर से जारी परीक्षा कैलेंडर के अनुसार जेईई मेन 2023 (JEE Main 2023 Exam Date) के पहले सत्र का आयोजन 24, 25, 27, 28, 29, 30, 31 जनवरी 2023 को किया जाएगा. वहीं जेईई मेन 2023 के दूसरे सत्र का आयोजन 06, 08, 10, 11, 12 अप्रैल 2023 को किया जाएगा.

News18 Hindi

NEET UG 2023 Exam Date: 7 मई को होगी नीट
वहीं राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा, नीट यूजी 2023 (NEET UG Exam Date 2023) का आयोजन 7 मई 2023 को किया जाएगा. तो संयुक्त विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा, सीयूईटी 2023 (CUET 2023 Exam Date), 21 मई से 31 मई 2023 तक चलेगी. इसकेअलावा ICAR AIEEA 2023 की परीक्षा 26, 27, 28, 29 अप्रैल को होगी.

ग़ौरतलब है कि हाल ही में जानकारी आई थी कि अब जेईई, नीट एवं सीयूईटी जैसी परीक्षाओं के लिए निर्धारित तिथियां होंगी. यानी सालाना कैलेंडर के अनुसार परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा. अब एनटीए ने अपना वार्षिक परीक्षा कैलेंडर जारी कर इसकी पुष्टि कर भी दी है.

यहां देखें कैलेंडर

ये भी पढ़ें-
JEE Main 2023 Registration: जेईई मेन 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, इन बातों का रखें खास ध्यान
JEE Main 2023 Exam Date: बड़ी खबर, 24 जनवरी से होगी जेईई मेन की परीक्षा, देखें पूरा शेड्यूल

READ More...  प्रेमी से मिलने भारत आई पाकिस्तानी युवती पहुंचाई गई जेल, जानें पूरा माजरा

Tags: Education, Jee main, Neet exam, NTA

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)