nz vs sco e0a4a8e0a58de0a4afe0a582e0a49ce0a580e0a4b2e0a588e0a482e0a4a1 e0a4a8e0a587 e0a49fe0a58020 e0a4aee0a587e0a482 e0a485e0a4aae0a4a8
nz vs sco e0a4a8e0a58de0a4afe0a582e0a49ce0a580e0a4b2e0a588e0a482e0a4a1 e0a4a8e0a587 e0a49fe0a58020 e0a4aee0a587e0a482 e0a485e0a4aae0a4a8 1

हाइलाइट्स

न्यूजीलैंड ने स्कॉटलैंड के खिलाफ 2 मैचों की टी20 सीरीज अपने नाम की
मार्क चैपमैन ने 83 रन की अपनी आतिशी पारी में 5 चौके और 7 छक्के जड़े
माइकल ब्रैसवेल ने भी तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की, 25 गेंदों पर 8 चौके, 3 छक्के लगाए

नई दिल्ली. न्यूजीलैंड ने शुक्रवार को एडिनबर्ग में खेले गए दूसरे टी20 मैच में स्कॉटलैंड को 102 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया. मिचेल सैंटनर की कप्तानी में खेल रही कीवी टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 254 रन बनाए जो टी20 में इस टीम का बेस्ट स्कोर है. इसके बाद स्कॉटलैंड टीम 9 विकेट पर 152 रन ही बना सकी. इसी के साथ कीवी टीम ने 2 मैचों की सीरीज में 2-0 से जीत दर्ज की. मैन ऑफ द मैच चुने गए  मार्क चैपमैन ने कमाल का प्रदर्शन किया और 44 गेंदों पर 83 रन की अपनी आतिशी पारी में 5 चौके और ताबड़तोड़ 7 छक्के लगाए. उनके अलावा माइकल ब्रैसवेल ने भी अर्धशतक जमाया और नाबाद लौटे. ब्रैसवेल ने भी आतिशी अंदाज में बल्लेबाजी की और 25 गेंदों पर 8 चौके, 3 छक्के लगाते हुए नाबाद 61 रन बनाए.

न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. मार्क चैपमैन और माइकल ब्रेसवेल की अर्धशतकीय पारियों के दम पर इस टीम ने टी20 का अपना सर्वोच्च स्कोर बनाया. इससे पहले उसका इस फॉर्मेट में टॉप स्कोर 5 विकेट पर 243 रन था जो उसने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2018 में बनाया था.

यहां क्लिक कर देखें, इस मुकाबले का पूरा स्कोरकार्ड

पहले बल्लेबाजी करने उतरी कीवी टीम को शुरुआती झटका 25 के स्कोर पर लगा. पिछले मैच के हीरो फिन एलेन 6 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद ओपनर और विकेटकीपर क्लीवर भी 28 रन बनाकर चलते बने. फिर डेरिल मिचेल और मार्क चैपमैन ने तीसरे विकेट के लिए 62 रन जोड़े. मिचेल का योगदान 31 रन का रहा. चैपमैन 175 रन के टीम स्कोर पर लौटे. उन्होंने ब्रैसवेल के साथ चौथे विकेट के लिए 53 रन की साझेदारी की. जिम्मी नीशम ने 12 गेंदों पर 1 चौके और 3 छक्कों की मदद से 28 रन बनाए. स्कॉटलैंड के गेविन मेन ने 2 विकेट लिए जबकि हमजा ताहिर, इवांस और क्रिस ग्रीव्स को 1-1 विकेट मिला.

READ More...  Asia Cup: बांग्लादेश ने श्रीलंका को दिया 184 रन का लक्ष्य, जीत से ही मिलेगा सुपर-4 का टिकट

लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्कॉटिश टीम के बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके. उसके लिए सबसे ज्यादा रन क्रिस ग्रीव्स ने बनाए. उन्होंने 29 गेंदों पर 1 चौका और 3 छक्के लगाते हुए 37 रन का योगदान दिया.कप्तान रिची बेरिंग्टन ने 22 रन बनाए. न्यूजीलैंड के लिए नीशम और माइकल रिपन ने 2-2 विकेट झटके जबकि ब्रैसवेल, बेन सियर्स, कप्तान सैंटनर और ईश सोढ़ी को 1-1 विकेट मिला.

Tags: Hindi Cricket News, Mark Chapman, Mitchell Santner, New Zealand, Scotland

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)