
नई दिल्ली. न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी पसली की चोट के कारण वेस्टइंडीज के मौजूदा दौरे से टीम से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह नए तेज गेंदबाज बेन सियर्स को मौका दिया गया है. हेनरी ने पिछले सप्ताह अभ्यास के दौरान पहली बार पसली की बाईं ओर दर्द का अनुभव किया था. चोट में सुधार नहीं होने के बाद टीम में उनकी जगह दूसरे खिलाड़ी को शामिल किया गया. वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के बीच बुधवार (17 अगस्त) से तीन मैचों की वनडे सीरीज शुरू होगी. न्यूजीलैंड की टीम दो सितंबर से ऑस्ट्रेलिया दौरे जाएंगी जहां टीम छह सितंबर से चैपल हेडली ट्रॉफी के लिए तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी.
कोच गैरी स्टीड ने बेन सियर्स को मौका दिए जाने पर कहा कि यह एहतियाती कदम है. इसक मकसद यह सुनिश्चित करना है कि हेनरी की चोट और गंभीर ना हो. उन्होंने कहा, ‘‘ यह निराशाजनक है कि हेनरी को दौरे पर इस समय वापस लौटना पड़ रहा है. हालांकि चोट अधिक गंभीर नहीं है.’’
कोच ने कहा, ‘‘बुधवार से शुरू होने वाली आगामी वनडे सीरीज में 5 दिनों में तीन मैच खेले जाएंगे. ऐसे में हेनरी की जगह किसी और को टीम में लेना समझदारी भरा फैसला है. सियर्स को वनडे में डेब्यू करना है लेकिन वह पूरी तरह से तैयार हैं. स्टीड ने कहा, ‘‘हेनरी स्वदेश लौट रहे हैं. सितंबर की शुरुआत में होने वाले ऑस्ट्रेलिया दौरे को देखते हुए वह अपना रिहैबिलिटेशन (चोट से उबरने की प्रक्रिया) तुरंत शुरु करेंगे.’’
बेन सियर्स का क्रिकेट करियर
24 साल के बेन न्यूजीलैंड की तऱफ से 6 इंटरनेशनल मैचों में 6 विकेट लिए हैं. दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने 14 फर्स्ट क्लास मैचों में 46, 22 लिस्ट ए मैचों में 28 और 28 टी20 मुकाबलों में 34 विकेट चटकाया है. वह पिछले चार सालों से क्रिकेट खेल रहे हैं. उन्हें पिछले साल बांग्लादेश के खिलाफ टी20 मुकाबले में न्यूजीलैंड की तरफ से डेब्यू करने का मौका मिला था. (भाषा इनपुट के साथ)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Cricket news, Matt Henry, New Zealand, West indies
FIRST PUBLISHED : August 14, 2022, 20:51 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)