
हाइलाइट्स
भारत-पाकिस्तान क्रिकेट रिश्तों पर पीसीबी के नए चेयरमैन ने कही बड़ी बात
पाकिस्तान की टीम भारत आएगी या नहीं? इस पर भी दिया जवाब
नई दिल्ली. बीसीसीआई सचिव जय शाह के पाकिस्तान में एशिया कप खेलने से इनकार के बाद से ही दोनों देशों के बीच एक-दूसरे के यहां क्रिकेट खेलने को लेकर लगातार बयानबाजी हो रही है. हाल ही में पीसीबी के चेयरमैन पद से हटाए गए रमीज राजा ने तो यहां तक कह दिया था कि अगर भारत एशिया कप के लिए पाकिस्तान नहीं आता है तो उनकी टीम भी वनडे विश्व कप के लिए भारत नहीं जाएगी. इस मुद्दे पर अब नए चेयरमैन नजम सेठी ने अपनी बात रखी है. पाकिस्तान की टीम अगले बरस वनडे विश्व कप खेलने भारत जाएगी या नहीं? इस पर सेठी ने गेंद पाकिस्तान सरकार के पाले में डाल दी है. उन्होंने कहा कि इस पर फैसला पाकिस्तान सरकार करेगी.
पूर्व पीसीबी चेयरमैन रमीज राजा की उस धमकी कि अगर भारत हमारे यहां एशिया कप खेलने नहीं आता है तो हम भी वहां विश्व कप खेलने नहीं जाएंगे, इस सवाल के जवाब में नजम सेठी ने कहा कि अगर पाकिस्तान सरकार हमसे कहेगी कि आपको भारत नहीं जाना है, तो हम नहीं जाएंगे. उन्होंने कराची में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह बात कही.
पाक सरकार के मना करने पर हम भारत नहीं जाएंगे: सेठी
नजम सेठी ने कहा, ‘जहां तक भारत-पाकिस्तान के रिश्ते का सवाल है, यह बिल्कुल साफ है. यह फैसला लेना कि हमें आपस में खेलना है या नहीं या भारत का दौरा नहीं करना है, यह फैसला हमेशा सारी स्तर पर ही किया जाता है. पीसीबी इस पर केवल सरकार से स्पष्टता मांग सकता है.’
WTC Explainer: जीत-हार पर कैसे तय होते हैं अंक, फाइनल का फॉर्मूला क्या है? जानें WTC-2 की ABC
सेठी ने कहा कि वह एशिया कप के मुद्दे पर एशियन क्रिकेट काउंसिल के संपर्क में रहेंगे, जिसकी मेजबानी पाकिस्तान अगले साल करने वाला है. उन्होंने कहा कि मैं देखूंगा कि स्थिति क्या है और फिर आगे बढ़ें. हम जो भी निर्णय लेते हैं, हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि हम अलग-थलग न हों. गौरतलब है कि एशिया कप 2023 की मेजबानी पाकिस्तान को मिली है और बीसीसीआई सचिव जय शाह पहले ही इसके लिए पाकिस्तान जाने से इनकार कर चुके हैं और उन्होंने न्यूट्रल वेन्यू पर आयोजन की बात कही थी.
सेठी ने यह भी कहा कि अगर राजा ने कमेंट्री बॉक्स में लौटने का फैसला किया तो उन्हें या पीसीबी को कोई आपत्ति नहीं है. मेरे मन में रमीज़ के लिए बहुत सम्मान है और हम कमेंट्री बॉक्स में उनकी वापसी का कभी विरोध नहीं करेंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Asia cup, Icc world cup, India Vs Pakistan, Pcb, Ramiz Raja
FIRST PUBLISHED : December 26, 2022, 21:46 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)