
हाइलाइट्स
कुमार संगाकारा ने इशारों-इशारों में कही बड़ी बात
भारत WC जातने का प्रबल दावेदार नहीं: संगाकारा
नई दिल्ली: भारतीय टीम 2023 में होने वाले वनडे विश्व कप के लिए तैयारी में जुट गई है. इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का आयोजन भारत में ही होना है. टूर्नामेंट की शुरुआत से कुछ महीने पहले श्रीलंका के पूर्व कप्तान और महान बैटर कुमार संगाकारा ने इशारों-इशारों में कहा है कि भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका जैसी उपमहाद्वीपीय टीमें इस टूर्नामेंट को जीतने की प्रबल दावेदार नहीं है.
कुमार ने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान कहा,” मुझे लगता है कि 2011 के बाद से क्रिकेट काफी बदल सा गया है. उन दिनों में एशियाई परिस्थितियों में उपमहाद्वीप खिलाड़ियों को फायदा मिलता था. लेकिन इतने सालों बाद इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड की टीम ने स्पिन को पहले से बेहतर खेलना सीख लिया है. आप बहुत सारे रिवर्स स्वीप, पैडल शॉट और स्वीप देखते हैं. इन शॉट्स को खेलने के लिए पैरों की जरुरत होती है. आईपीएल से खिलाड़ियों को काफी मदद मिली है.”
गौतम गंभीर की चेतावनी, बोले-‘अगर उसे कुछ हो गया तो टीम इंडिया मुश्किल में…
संगाकारा ने आगे कहा कि टीम इंडिया के खिलाड़ी जो वनडे विश्व कप के लिए तैयारी कर रहे हैं उन्हें सभी वनडे सीरीज में हिस्सा लेना चाहिए और बहुत सारा क्रिकेट खेलना चाहिए.
श्रीलंका की हार के बाद पूर्व दिग्गज, बोले- ‘उनकी टीम अच्छी है लेकिन उनमें…
बता दें कि टीम इंडिया ने 2011 के बाद से एक बार भी वनडे विश्व कप का खिताब नहीं जीत है. भारत वनडे विश्व कप 2019 में सेमीफाइनल तक पहुंच सका था. उन्हें न्यूजीलैंड से हार का सामना करना पड़ा था. टी20 क्रिकेट के व्यस्त शेड्यूल के कारण भारतीय टीम ने बहुत कम वनडे खेला है. वनडे विश्व कप से से पहले भारतीय टीम श्रीलंका, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज खेलेगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Kumar Sangakkara, Team india, World cup 2023
FIRST PUBLISHED : January 04, 2023, 20:24 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)