
हाइलाइट्स
Ola S1 Air में 2.5 kWh का बैटरी पैक बहुत छोटा है.
S1 Pro स्पीड और रेंज के मामले में काफी आगे है.
S1 Air ओला इलेक्ट्रिक का सबसे सस्ता स्कूटर है.
नई दिल्ली. भारतीय इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता ओला इलेक्ट्रिक ने हाल ही में भारत में अपना S1 Air ई-स्कूटर लॉन्च किया है. नया ओला एस1 एयर इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनी का सबसे किफायती टू-व्हीलर है. यह पोर्टफोलियो में एस1 और एस1 प्रो से नीचे आता है. यहां तीनों स्कूटरों के स्पेसिफिकेशन्स की तुलना करके देखते हैं और बताते हैं कि ओला एस1 एयर इलेक्ट्रिक स्कूटर अपने भाई-बहनों, ओला एस1 और एस1 प्रो के मुकाबले कैसा है.
Ola S1 Air में 2.5 kWh का बैटरी पैक है, जबकि S1 में 3 kWh यूनिट है. दूसरी ओर, ओला के एस1 प्रो में 4 kWh बड़ा लिथियम-आयन बैटरी पैक मिलता है. दावा किया जाता है कि ये तीनों इलेक्ट्रिक क्रमशः 101, 141 और 181 किमी प्रति चार्ज तक की रेंज देते हैं. Ola S1 Air और S1 में इको, नॉर्मल और स्पोर्ट्स मोड मिलते हैं, जबकि S1 Pro में ये इन सबके साथ और एक एक्स्ट्रा हाइपर मोड भी होता है.
ये भी पढ़ें- दिवाली के बाद आने वाली हैं ये 5 शानदार कारें, Baleno का CNG मॉडल हो सकता है लॉन्च
परफॉर्मेंस और चार्जिंग टाइम
Ola S1 और S1 Pro में 8.5 kW (11.3 bhp) के पीक पावर आउटपुट के साथ एक हाइपरड्राइव इलेक्ट्रिक मोटर मिलती है, जबकि S1 Air में 4.5 kW (6 bhp) की छोटी मोटर मिलती है . स्पीड की बात करें तो S1 95 किमी प्रति घंटे, S1 Pro 116 किमी प्रति घंटे और S1 Air 85 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड से दौड़ सकता है. ओला का कहना है कि एस1 एयर को 4.5 घंटे में, एस1 को 5 घंटे में और एस1 प्रो को रेगुलर चार्जर से 6.5 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें-दुनिया का सबसे महंगा कार नंबर, एक-दो नहीं 132 करोड़ रुपये है कीमत, जानें पूरा मामला
हार्डवेयर और फीचर्स
हार्डवेयर के मामले में, S1 Air में रेगुलर टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स मिलते हैं, वहीं S1 और S1 Pro में सिंगल शॉक एब्जॉर्बर दिया गया है. साथ ही, S1 Air में ड्रम ब्रेक हैं, जबकि दूसरे दोनों में डिस्क ब्रेक मिलते हैं. ओला के इलेक्ट्रिक स्कूटर काफी फीचर से भरपूर हैं. इन सभी में मूवओएस 3.0 कनेक्टिविटी के साथ 7.0 इंच का टीएफटी टचस्क्रीन डिस्प्ले मिलता है. हालांकि, क्रूज कंट्रोल फीचर केवल ओला एस1 प्रो में देखने को मिलता है.
कीमत
नई ओला एस1 एयर कंपनी का सबसे किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर है. इसकी कीमत 84,999 रुपये एक्स शोरूम रखी गई है. Ola S1 और S1 Pro वर्तमान में क्रमशः 99,999 रुपये और 1.40 लाख रुपये एक्स-शोरूम में उपलब्ध है. ये ई-स्कूटर एथर 450X, बजाज चेतक, टीवीएस आईक्यूब को टक्कर देते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Auto News, Autofocus, Automobile, Electric Scooter
FIRST PUBLISHED : October 25, 2022, 15:30 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)