ola e0a495e0a580 e0a4abe0a4bfe0a4b0 e0a4ace0a4a2e0a4bce0a580 e0a4aee0a581e0a4b6e0a58de0a495e0a4bfe0a4b2e0a587e0a482 6 e0a4a6e0a4bfe0a4a8
ola e0a495e0a580 e0a4abe0a4bfe0a4b0 e0a4ace0a4a2e0a4bce0a580 e0a4aee0a581e0a4b6e0a58de0a495e0a4bfe0a4b2e0a587e0a482 6 e0a4a6e0a4bfe0a4a8 1

हाइलाइट्स

ओला यूजर की फेसबुक पोस्ट तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
स्कूटर का सस्पेंशन टूट जाने के चलते आगे का टायर निकल गया है.
अब यूजर्स ओला को ट्रोल कर रहे हैं.

नई दिल्ली. ओला इलेक्ट्रिक की मुश्किलें खत्म नहीं होती दिख रही हैं. पहले ओला के ई स्कूटर में आग की दिक्कतें सामने आईं और अब एक व्यकित का 6 दिन पहले खरीदा स्कूटर दो टुकड़ाें में टूट गया. संजीव जैन नामक इस व्यक्ति ने इस बात की जानकारी एक फेसबुक पोस्ट के हवाले से दी. संजीव जैन ने बताया कि ये स्कूटर उन्होंने 6 दिन पहले ही खरीदा है और अब इसका सस्पेंशन टूट गया है. सस्पेंशन टूटने के चलते स्कूटर का आगे का पहिया निकल कर अलग हो गया है.

ओला एस 1 प्रो का टूटे पहिए का फोटो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. संजीव जैन ने इस फोटो को एस 1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर नाम के फेसबुक पेज पर पोस्ट किया जिसके बाद लोगों ने इसे तेजी से शेयर करना शुरू किया है. संजीव ने बताया कि वे अपने नए स्कूटर को कॉलोनी में ही चला रहे थे तभी अचानक झटके के साथ सस्पेंशन टूट गया और स्कूटर का आगे का पहिया अलग हो गया. उल्लेखनीय है कि ओला एस 1 प्रो की ऑन रोड कीमत करीब 1.39 लाख रुपये है.

गौरतलब है कि ओला स्कूटरर्स में ये पहली बार नहीं है कि कोई शिकायत आई हो. इससे पहले भी ओला के स्कूटर में आग लगने की घटनाएं सामने आई थीं, जब चार्जिंग के दौरान इस स्कूटर ने अचानक आग पकड़ ली थी.

READ More...  Weekly Gold Price: धनतेरस पर सस्ता हुआ सोना, जानें पूरे हफ्ते के सर्राफा बाजार का हाल

सितंबर में बेचे थे सबसे ज्यादा स्कूटर
ओला ने सितंबर में रिकॉर्ड बिक्री की थी और इलेक्ट्रिक स्कूटर सबसे ज्यादा बेचे थे. इस बात की जानकारी ओला इलेक्ट्रिक के सीईओ भाविश अग्रवाल ने खुद दी थी. सा‌थी ही उन्होंने दिवाली से पहले एक नए ओला मॉडल के लॉन्च की बात भी बताई थी जो किफायती दर में लॉन्च करने की योजना कंपनी की है.

Tags: Auto News, Car Bike News, Electric Scooter

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)